Saturday 26 February 2022

विद्यार्थी मतदान के लिए लोगों को करें जागरूक- कुलपति

मतदान जागरूकता के लिए प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन 


वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र तथा राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आर्यभट्ट सभागार में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने प्रमाणपत्र देकर उत्साहवर्धन किया. 

इस अवसर पर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि विद्यार्थियों को खुद मतदान करते हुए अपने आस- पास के लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करे तथा शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि  मतदान सशक्त लोकतंत्र की आवश्यकता है। उन्होंने मतदान के अधिकार के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विश्व के कई देशों में पुरुष तथा महिला मताधिकार के ऊपर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा मतदान की शपथ भी दिलाई गई ।
विशिष्ट अतिथि  राष्ट्रीय आजीविका मिशन के उपायुक्त ओम प्रकाश यादव ने विद्यार्थियों  को मतदान के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगोली, पोस्टर, निबंध तथा गीत के माध्यम से जागरूकता का कार्यक्रम किया। गायन  प्रतियोगिता में सरिता, पोस्टर प्रतियोगिता में आशुतोष, निबंध प्रतियोगिता में हर्ष गुप्ता, रंगोली प्रतियोगिता में मोहम्मद यासिर ने क्रमश प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेन्द्र कुमार, रज्जू भैया संस्थान के निदेशक  प्रो.  देवराज सिंह,  राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव, डॉ. गिरिधर मिश्रा, डॉ. प्रमोद कुमार यादव, डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ.  नितेश जायसवाल, डॉ. विनय वर्मा, डॉ. शशिकांत यादव,  डॉ. वनिता सिंह, डॉ. प्रियंका सिंह व अन्य शिक्षक तथा बड़ी संख्या में छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे । महिला केंद्र की प्रभारी तथा कार्यक्रम समन्वयक डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद्  डॉ. अन्नू त्यागी ने ,किया l कार्यक्रम का संचालन सोनम झा ने किया।












No comments:

Post a Comment