Thursday 17 February 2022

कुलपति प्रो निर्मला. एस. मौर्य ने मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

 पीयू की मतदाता जागरूकता की नई पहल

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना  द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2022 में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पहल की गई है. गुरुवार को विश्वविद्यालय में मतदाता  जागरूकता अभियान को अधिक प्रभावी बनाने के लिए कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने मतदाता जागरू
कता एक्सप्रेस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में हमारे जनपद में 07 मार्च को मतदान हो रहा है। लोकतंत्र के इस महापर्व में आप सभी से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान में हिस्सा लें, जिससे जनपद जौनपुर पूरे प्रदेश में मतदान प्रतिशत में प्रथम स्थान पर रहे। याद रहे सचेत मतदाता ही सशक्त लोकतंत्र का प्रहरी होता है।आप प्रदेश का भविष्य का फैसला करने जा रहे हैं, इसलिए सब काम छोड़कर पहला काम मतदान आपका धर्म बनता है।  श्री महेंद्र कुमार ने सभी लोगों को आह्वान किया आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग अवश्य करें तथा अधिक से अधिक लोगों को मतदान हेतु जागरूक करें ताकि जिले में मतदान प्रतिशत शीर्ष पर रहे। शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ.विजय कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय की इस नई पहल के लिए कुलपति,कुलसचिव एवं राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग को बधाई दिया। जनपद जौनपुर के स्वीप कोऑर्डिनेटर सैयद मोहम्मद मुस्तफा ने अपने संबोधन में कहा कि निश्चित रूप से इस पहल से हमारा जनपद शत प्रतिशत मतदान करके मतदान प्रतिशत में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहेगा। कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ राकेश कुमार यादव ने बताया कि यह एक्सप्रेस जनपद के सभी महाविद्यालयों में जाएगी और अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेगी। रोवर्स-रेंजर्स संयोजक डॉ जगदेव एवं डॉ. हरिओम त्रिपाठी ने भी स्वयंसेवकों को संबोधित किया। इस अवसर पर रोवर रेंजर बेसिक कोर्स के प्रतिभागी भी जागरूकता रैली निकाली। इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो.अजय द्विवेदी, प्राचार्य डॉ रमेश मणि त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी डॉ सुनील कुमार, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, नोडल अधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ राकेश कुमार बिंद, शशिकान्त यादव, डॉ विनय कुमार वर्मा, डॉ लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, सुमित सिंह, शारदानंद उपाध्याय, सर्वेश यादव,पंकज कुमार, मनोज कुमार, मुन्ना रावत,राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, रोवर्स- रेंजर्स लीडर विश्वविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment