Tuesday 14 March 2023

अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय किक-बाक्सिंग पुरूष प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन

भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली द्वारा आवंटित अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय किक-बाक्सिंग पुरूष प्रतियोगिता का उद्घाटन आज दिनांक 14.03.2023 को वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर के एकलव्य स्टेडियम में हुआ।
प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर 56 विश्वविद्यालयों की टीमों ने बैण्ड की धुन पर मार्चपास्ट किया और गुब्बारों और पटाखों के साथ प्रो0 निर्मला एस0 मौर्य, कुलपति, वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर ने अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय किक-बाक्सिंग पुरूष प्रतियोगिता का उद्घाटन की घोषणा की तथा देश के कोने-कोने से आये खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुये समस्त खिलाड़ियों, टीम मैनेजर, टीम कोच तथा आफिशियल से परिचय प्राप्त कर विभिन्न भाषाओं में वार्ता की।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो0 निर्मला एस0 मौर्य, कुलपति, वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर, विशिष्ट अतिथि श्री संजय कुमार राय, वित्त अधिकारी, श्री बी0एन0 सिंह, परीक्षा नियंत्रक, अजीत प्रताप सिंह, सहायक कुलसचिव, प्रो0 ओ0पी0 सिंह, सचिव, खेलकूद परिषद, प्रो0 सुरेश कुमार पाठक, अध्यक्ष, खेलकूद परिषद, मंचासीन रहे।  
  प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर प्रो0 ओ0पी0 सिंह सचिव, खेलकूद परिषद द्वारा समस्त अतिथियों खिलाड़ियों, टीम मैनेजर, टीम कोच का स्वागत किया गया। श्री संजय कुमार राय, वित्त अधिकारी, द्वारा प्रतियोगिता में खेल भावना से खेलने तथा अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिये शुभकामना दी। 
प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर प्रो0 सुरेश कुमार पाठक, अध्यक्ष, खेलकूद परिषद, द्वारा समस्त खिलाड़ियों, टीम मैनेजर, टीम कोच के प्र्रति आभार व्यक्त किया।
चीफ रेफरी अरविन्द शेरवालिया ने विश्वविद्यालय में खेल की सुविधाओं में हो रहे विस्तार की सराहना की।
उक्त अवसर पर डाॅ0 अच्छे लाल यादव, प्रो0 मानस पाण्डेय, डाॅ0 रजनीश भाष्कर, डाॅ0 विजय कुमार सिंह अध्यक्ष, शिक्षक संध, डाॅ0 राहुल सिंह, महामंत्री, शिक्षक संध, लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, नन्द किशोर सिंह, अध्यक्ष, शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ, रमेश यादव, महामंत्री, शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ, केशव प्रसाद यादव, रामजी सिंह, रजनीश कुमार सिंह खेल सहायक, सुशील प्रजापति, धीरज श्रीवास्तव, अरूण कुमार सिंह, सतेन्द्र कुमार सिंह, विजय प्रकाश, अल्का सिंह, भानु प्रताप शर्मा, आदि उपस्थित रहे। 
निर्णायक की भूमिका में अन्तर्राष्ट्रीय रेफरी विवेक पाण्डेय, पूजा पाण्डेय, दीपक, मनोज कुमार पटेल, सन्दीप यादव, लागू पद्मनावन, शुभम मिश्रा, जसवन्त सिंह, दीक्षा जैन, सचिन कुमार  आदि रहे। 
     

No comments:

Post a Comment