Tuesday, 1 May 2018

कुलपति ने जताया शोक

कुटीर पीजी कॉलेज चक्के के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर सूर्य प्रकाश मिश्र के असामयिक निधन पर  मंगलवार को प्रातः विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर राजाराम यादव ने उनके आवास न्यू भगवती कॉलोनी पहुंचकर परिवारजनों को सांत्वना दी।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय  इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ है। डॉक्टर मिश्र बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे उनका निधन हम सब को झकझोर गया है। शिक्षक संघ के डॉ राजीव प्रकाश सिंह, डॉ समर बहादुर सिंह, डॉ विजय सिंह, डॉ विजय प्रताप तिवारी, डॉ हरि ओम त्रिपाठी, डॉ के एस तोमर, संजय श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
मंगलवार को विश्वविद्यालय के संकाय भवन के जनसंचार विभाग में विश्वविद्यालय  के  शिक्षक एवं मूल्यांकन करने आए विभिन्न महाविद्यालयों के शिक्षकों ने शोक सभा आयोजित कर डॉ मिश्र को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में डॉ मनोज मिश्र, डॉ सुरेंद्र उपाध्याय, डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ राजकुमार गुप्ता, डॉ अवनीश सिंह तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment