पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में स्वामी रामदेव के आगमन को लेकर गुरुवार को कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ राजाराम यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। कुलपति ने कहा कि संतों के सानिध्य से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है इससे मानसिक शांति एवं आध्यात्मिक उन्नति की भी प्राप्ति होती हैं। सत्संग और सत्संगति के अवसर कम मिलते हैं .जब ऐसे अवसर मिलें उसका लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव की बात है कि स्वामी रामदेव जी स्वयं यहां आ रहे हैं। हरिद्वार से आये भारत स्वाभिमान न्यास के सुरेंद्र जी ने बताया कि स्वामी रामदेव १८ मई को विश्वविद्यालय परिसर में आएंगे। उनके विचारों को सुनने का अवसर विश्वविद्यालय परिवार को मिलेगा। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति मध्य क्षेत्र के राज्य प्रभारी रमेश जी ,भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी शशि भूषण,कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ,वित्त अधिकारी एमके सिंह,परीक्षा नियंत्रक संजीव सिंह सहित शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment