वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव डॉ देवराज (59) का शनिवार अपराह्न २ बजे वाराणसी के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे। विश्वविद्यालय में वे लम्बे समय तक डिप्टी रजिस्ट्रार एवं रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत रहे । प्रतापगढ़ जनपद के मूल निवासी रहे डॉ देवराज विश्वविद्यालय परिवार में अपनी सरलता और विनम्रता के लिए बहुत लोकप्रिय थे। । डॉ देवराज परिवार में पत्नी, बेटे और तीन बेटियों को छोड़ गए हैं।
डॉ देवराज के निधन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ राजाराम यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ देवराज के असामयिक निधन से उन्हें बहुत दुःख हुआ है। कुलपति ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की । उन्होंने अपने सन्देश में कहा कि इस दुखद घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ समूचा विश्वविद्यालय खड़ा है। कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने अपनी श्रद्धांजलि में डॉ देवराज के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की। आयोजित शोक सभा में प्रो बीडी शर्मा , डॉ संतोष कुमार , डॉ राजकुमार, डॉ केएस तोमर ,रहमतुल्लाह,लक्ष्मी प्रसाद मौर्य ,श्याम श्रीवास्तव सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी बंधुओं ने अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया।
No comments:
Post a Comment