Monday 14 October 2019

विश्वविद्यालय ने टीबी मुक्त गांव के लिया बढ़ाया कदम

गोद लिए गांव जासोपुर चकिया में लगाया स्वास्थ्य शिविर

विश्वविद्यालय  द्वारा  प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देश के अनुपालन में गोद  लिए गांव जासोपुर चकिया में सोमवार को  स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।  राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित स्वास्थ्य  परीक्षण  शिविर का उद्घाटन  कुलपति प्रो डॉ. राजाराम यादव ने गांधी जी के  चित्र पर पुष्पांजलि एवं  दीप प्रज्वलित करके  किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि विश्वविद्यालय ने अपने परिक्षेत्र के 50 गांवों को गोद  लिया है।  इन सभी गांवों  में टीबी , कुपोषण एवं पालिथीन उन्मूलन के समूलनाश के लिए विश्वविद्यालय संकल्पित है। उन्होंने कहा कि गांव के चयनित गरीब बच्चों को गोद लेकर उनका सर्वांगीण  विकास किया जाएगा। उन्होंने बच्चों को गांव को स्वच्छ रखने एवं प्लास्टिक मुक्त करने की शपथ भी दिलाई।
राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राकेश यादव कि स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के माध्यम से ग्रामीणों में  जागरूकता आएगी। टीबी और कुपोषित बच्चों को चिकित्सकों द्वारा चिन्हित कर पूर्ण इलाज कराया जायेगा। जासोपुर चकिया गांव में सोमवार को  डॉ. विकास, डॉ. रेहान एवं  विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान के  प्रशिक्षु फार्मासिस्ट द्वारा बच्चों, बुजुर्गों एवं महिलाओं का विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण  किया गया। परीक्षण में 186  की लम्बाई माप, 182 के वजन, 96 लोगों के ब्लड ग्रुप, 28 लोगों का ब्लड शुगर ,30  बच्चों की टीबी ,76 लोगों का रक्तचाप, 63 बच्चों  का हिमोग्लोबिन आदि की  जांच की गई । जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी को उचित  चिकित्सा मुहैया कराई जाएगी।

इस अवसर पर रमाशंकर यादव, खंड शिक्षा अधिकारी करंजाकला  सुनील कुमार, राजेंद्र सिंह,चंद्र प्रकाश,विजय लक्ष्मी, शहद हिना आन रिजवी, वर्तिका  यादव, डॉ विनय कुमार वर्मा, डॉ अमरेंद्र सिंह, डॉ कमलेश पाल, डॉ राजीव कुमार, डॉ धर्मेंद्र सिंह, डॉ विजय बहादुर मौर्य,शील निधि सिंह, राजन कुमार, संतोष यादव, विकास यादव, पंकज सिंह, नीरज, अखिलेश सिंह, सूरज प्रजापति, सूरज यादव, यशस्वी साहू, मानसी सिंह, पल्लवी, प्रियांशी, शिल्पा, आयुषी, संजीव कुमार, मोहम्मद साबिर, अंशु गुप्ता, सोनू कुमार,अच्छे लाल विश्वकर्मा, शैलेश विश्वकर्मा, जैनेंद्र विश्कर्मा एवं अशोक विश्वकर्मा उपस्थित रहे। संचालन डॉ संजय कुमार श्रीवास्तव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन ग्राम प्रधान राम बुझारत ने किया। 

No comments:

Post a Comment