Thursday 31 October 2019

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मनाई गई पटेल जयंती

विश्वविद्यालय परिसर में लौह  पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की  जयंती मनाई गई.इस  अवसर पर मुक्तांगन में अधिष्ठाता छात्र   कल्याण प्रोफ़ेसर अजय दिवेदी  ने विद्यार्थियों को एकता की शपथ दिलवाई। उन्होंने सरदार पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। बारडोली सत्याग्रह का जिक्र करते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने किसानों के लिए संघर्ष किया और लगान वृद्धि हटाने के लिए अंग्रेजों को विवश किया। किसानों के लिए किये गए  सत्याग्रह के बाद महिलाओं ने  वल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि दी थी। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमें सामाजिक एकता को और मजबूत करने की प्रेरणा देता है।
विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर एकत्रित होकर देश भक्ति के नारे लगाए और मुख्य द्वार से एकलव्य  स्टेडियम तक एकता के लिए  दौड़ लगाई।इस अवसर पर प्रो राजेश शर्मा, डॉ एस पी तिवारी, शुभांशु,  प्रभाकर, ऋषि श्रीवास्तव, अबू सलेह, डॉ  संजय श्रीवास्तव, पंकज पांडेय समेत  विश्वविद्यालय के  विद्यार्थी एवं शिक्षक मौजूद रहे. 

No comments:

Post a Comment