Saturday 5 October 2019

माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव को मिलेगा प्रोफेसर एस भगवंतम राष्ट्रीय पुरस्कार


 वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव को एकॉस्टिक्स के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान एवं नेतृत्व के लिए प्रोफेसर एस भगवंतम राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा। 
एकॉस्टिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया नई दिल्ली का यह पुरस्कार 17 अक्टूबर 2019 को कटक के रावेनशॉ विश्वविद्यालय में 47 वें  राष्ट्रीय एकास्टिक्स संगोष्ठी के अवसर पर प्रदान किया जाएगा। विदित है कि यह राष्ट्रीय पुरस्कार एकॉस्टिक्स के क्षेत्र में विश्व स्तरीय सर्वोत्तम शोध के लिए दिया जाता है।  प्रो डॉ राजाराम यादव को उनके उत्कृष्ट शोध कार्य हेतु इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। प्रो यादव विगत 35  वर्षों से एकॉस्टिक  के क्षेत्र में सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक शोध  से संबद्ध रहे हैं। आपके डेढ़ सौ से अधिक शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं। प्रो यादव एकॉस्ट्रिक्स के क्षेत्र में अपने शोध पत्र कनाडा, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, चीन, बेल्जियम, जापान, इटली, सिंगापुर, नेपाल, फ्रांस, अमेरिका आदि देशों में हुए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में प्रस्तुत किया है। कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव ने  विश्वविद्यालय में दो अत्याधुनिक शोध केंद्र नैनो विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र एवं  वैकल्पिक ऊर्जा अनुसन्धान केंद्र की  स्थापना भी की है।
कुलपति को मिल रहे राष्ट्रीय पुरस्कार पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, वित्त अधिकारी एमके सिंह, परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह, प्रो बी बी तिवारी, प्रो मानस पांडेय, प्रो अजय द्विवेदी, डॉ मनोज मिश्र, राकेश यादव, डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ विजय प्रताप तिवारी,  डॉ पुनीत धवन ,डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ के एस तोमर, डॉ संजय श्रीवास्तव, श्याम श्रीवास्तव समेत शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने बधाई दी है।

No comments:

Post a Comment