अखिल भारतीय अन्तर्विश्वविद्यालयीय हॉकी पुरूष प्रतियोगिता में वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय जौनपुर की टीम को विजयी होने पर कुलपति प्रो डॉ राजाराम ने बधाई दी।
03 जनवरी को एल0 एन0 आई0 पी0 ई0 ग्वालियर द्वारा नेहरू हाकी सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित अखिल भारतीय अन्तर्विश्वविद्यालयीय हॉकी पुरूष प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय जौनपुर ने मद्रास विश्वविद्यालय मद्रास को 4-2 के अन्तर से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। पिछले 2 वर्षां से विश्वविद्यालय की टीम उक्त प्रतियोगिता में उपविजेता रही है। फाइनल मैच में मैन आफ द मैच का पुरस्कार विश्वविद्यालय के खिलाड़ी हर्षल शर्मा को प्रदान किया गया। विश्वविद्यालय इतिहास में पहली बार अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय हाकी पुरूष प्रतियोगिता में विजेता होने का गौरव प्राप्त हुआ। टीम प्रबन्धक श्री रजनीश कुमार सिंह, टीम प्रशिक्षक इन्द्रदेव एवं डॉ0 राजेश सिंह द्वारा सूचना प्राप्त होते ही विश्वविद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गयी। विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारी, शिक्षक एवं कर्मचारियों की तरफ से बधाई दी। साथ ही साथ अध्यक्ष डॉ0 विरेन्द्र वीक्रम यादव, सचिव डॉ0 शेखर सिंह एवं संयुक्त सचिव डॉ0 विजय प्रताप तिवारी, अशोक कुमार सिंह, मोहन चन्द्र पाण्डेय, अरूण कुमार सिंह, सतेन्द्र कुमार सिंह, भानू प्रताप शर्मा द्वारा विजेता टीम को बधाई दी गयी।
No comments:
Post a Comment