पूर्वांचल विश्वविद्यालय में छात्राओं ने निकाली रैली
रोवर्स रेंजर्स भवन में रैली के समापन अवसर पर विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रोफ़ेसर वंदना राय ने छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बेटियां अपने मेहनत के बल पर हर क्षेत्र में शीर्ष स्थान पर पहुंच चुकी है। प्रकृति ने उन्हें जो शक्ति दी है उसके बल पर निरंतर आगे बढ़ते रहे।
रेंजर्स लीडर डॉ झांसी मिश्रा ने कार्यक्रम का संयोजन किया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी एमके सिंह, डॉ राजीव प्रकाश सिंह, डॉ वीरेंद्र विक्रम यादव, शिक्षक संघ के अध्यक्ष समर बहादुर सिंह, महामंत्री डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ के एस तोमर, संजय श्रीवास्तव, शील निधि सिंह, लक्ष्मी प्रसाद मौर्य समेत तमाम लोगों ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
No comments:
Post a Comment