![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhFwj1pgvq08ZCIYdivxa35NMxkXxhxZrXtsC1XFUylPH83342ahzaRyoxtMCvQyF0dJSjs3x_ah5yU3LNyNaw6A3lF5tMW7NUFCQsqSc2eCPFqcG1zPXgSfWK1EFoZpHjC5RkfselINFNR/s320/gan1.JPG)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh-MdcyT-rNg8XeipKicCVjRSWh6_f1hy-feY1gi3u_u5-5mo_MmguLMcRywyyYuBxHGDib9uuNFKE4BqzOOZ3-DrCEarEjzB5b8R6L3OJIo_XG89RTwkS0ThkcvSdtoA8R-b_SqCqRCi7j/s320/gan2.JPG)
विश्वविद्यालय में 70 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सरस्वती सदन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने ध्वजारोहण किया। अपने संबोधन में कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सबको मिल कर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। विश्व के बदलते परिवेश में हमने और भी मजबूती पाई है। विश्वविद्यालय को नए लक्ष्य निर्धारित करने होंगे और उसको पूरा करने के लिए सभी को योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा। देश को विश्वगुरु बनाने के लिए हम सभी को और विशेषकर विद्यार्थियों को तन-मन-धन से देश के उत्थान के लिए सक्रिय होना होगा। इस अवसर पर कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ,वित्त अधिकारी एम के सिंह सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment