रोवर्स/ रेंजर्स के स्वयंसेवकों ने बनाई मानव श्रृंखला
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय मेँ राष्ट्रीय युवा महोत्सव की पूर्व संध्या पर पांच दिवसीय रोवर्स/ रेंजर्स मूट का उद्घाटन शुक्रवार को कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने किया । इस अवसर पर रोवर्स रेंजर्स के स्वयंसेवकों ने मानव श्रृंखला बनाई। यह कार्यक्रम प्रदेश स्तर पर रोवर रेंजर के शताब्दी वर्ष के अवसर पर मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव ने कहा कि रोवर रेंजर के स्वयं सेवकों में देशभक्ति का जज्बा होता है। ऐसे लोग हमेशा अपनी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कार्य को अंजाम देते हैं। कुलपति जी पन्ना धाय का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि हर व्यक्ति में समर्पण की भावना होनी जरूरी है तभी देश उन्नति कर सकता है।
इसके पूर्व कुलपति ने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया। पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत पोस्टर, निबंध ,क्वीज ,कैंप फायर, वर्दी ,किम्स गेम, स्किल ओ रामा आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी मंडलो से 502 रोवर्स/ रेंजर्स प्रतिभाग करेंगे। समारोह का संचालन डॉक्टर हीरालाल और धन्यवाद ज्ञापन रोवर रेंजर के संबंध डॉक्टर जगदेव ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल , वित्त अधिकारी एमके सिंह, मनोज तिवारी, मोहम्मद सादिक, राकेश कुमार, डॉक्टर सफी उजमा, सुरेश प्रसाद तिवारी, रविंद्र कौर ,मोहम्मद सादिक, राकेश कुमार मिश्रा, शिव प्रताप सिंह , भरत कुमार तथा अंजनी तिवारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment