Saturday 25 January 2020

विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर शुरू


पूर्वांचल विश्वविद्यालय  के राष्ट्रीय सेवा योजना विश्वविद्यालय परिसर इकाई फार्मेसी एवं इंजीनियरिंग संस्थान के विशेष शिविर का शनिवार को शुभारंभ हुआ. उद्घाटन शिविर की अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष जन संचार डॉ मनोज मिश्रा ने कहा कि आज सेवा प्रदर्शन की वस्तु हो गई है जबकि सेवा में किसी भी प्रकार का दिखावा नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला है जिसमें स्वयंसेवकों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। मुख्य अतिथि  समाजसेवी एवं प्रधान लाल चंद उर्फ लाले ने  कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्ति में समाज के प्रति सजग रहने की सीख देता है। विशिष्ट  अतिथि डॉ संजय श्रीवास्तव ने कहा कि स्वयं के विकास के साथ-साथ समाज का भी विकास  किया जाना चाहिए।  संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनय वर्मा और धन्यवाद ज्ञापन डॉ कमलेश पाल ने किया। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक डॉ धर्मेंद्र सिंह,डॉक्टर सौरभ पाल,डॉ प्रवीण सिंह,दीपक सिंह,शिक्षिका डॉक्टर झांसी मिश्रा एवं स्वयंसेवक सत्यार्थ प्रकाश ,मृत्युंजय रिछारिया ,गौरव शुक्ला ,पारस ,नीरज ,अजय, प्रीति ,गरिमा ,आनंद कुमार वर्मा, ज्ञानेंद्र उपाध्याय उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment