Friday 3 January 2020

पत्रकारिता के क्षेत्र में बढ़ी प्रतिस्पर्धा-डॉ विजयेंदु चतुर्वेदी

पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलते आयाम विषयक विशेष व्याख्यान का आयोजन
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में शुक्रवार को पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलते आयाम विषयक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया.  राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के जनसंचार विभाग के डॉ विजयेंदु चतुर्वेदी ने कहा कि सूचना क्रांति के दौर में पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ी है. प्रतिस्पर्धा बढ़ने ने साथ ही जिम्मेदारियां और जवाबदेही भी बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि अपने देश में जब आम आदमी को कही से न्याय नहीं मिलाता तो वह लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया के तरफ उम्मीद भरी नज़रों से देखता है.जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने कहा कि मन उपजायी एवं अतिरेक ख़बरों का सत्यापन पाठक स्वयं कर रहा है. ऐसे समय में आज पत्रकारिता चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रही है. डिजिटल मीडिया के दौर में पाठक विश्वसनीय खबरों की तलाश करता रहता है.स्वागत डॉ सुनील कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ अवध बिहारी सिंह ने किया. संचालन डॉ दिग्विजय सिंह राठौर ने किया. इस अवसर पर डॉ चन्दन सिंह, पंकज सिंह समेत विद्यार्थी उपस्थित रहें. 

No comments:

Post a Comment