कोविड-19 पर राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ वेबीनार
राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में कोविड- 19 पर बुधवार की शाम वेबिनार प्रशिक्षण कार्यक्रम में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने 200 से अधिक कार्यक्रम अधिकारियों, नोडल अधिकारी एवं स्वयंसेवकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विपत्ति की इस घड़ी में हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ ने जिस साहसिक नेतृत्व का परिचय दिया है उसकी जितनी भी सराहना की जाय वह कम है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार राष्ट्रीय सेवा योजना का संकल्प गीत...हम होंगे कामयाब एक दिन ....उसी प्रकार हम कोरोना जैसी इस महामारी को भी पराजित होने में अवश्य ही कामयाब होंगे। स्वागत भाषण कार्यक्रम समन्वयक राकेश कुमार यादव ने किया। क्षेत्रीय निदेशक डॉ अशोक कुमार श्रोती ने सबका आह्वान किया कि सभी स्वंसेवक राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वोत्तम दें।,राज्य संपर्क अधिकारी डॉ अंशुमालि शर्मा ने स्वयं सेवकों से फिजिकल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने तथा मास्क लगाकर कार्य करने की सीख दी। यूनिसेफ के श्री दयाशंकर सिंह ने WHO द्वारा बताए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ही सोशल मीडिया पर मैसेज अग्रसारित करने की अपील की। डॉ निर्मल सिंह ने पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से कोरोना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पैनलिस्ट के रूप में डॉ प्रविता खत्री ,अनन्या घोषाल, डॉ एकता चौहान, डॉ दीपा चौहान, डॉ अनिल सिंह, अनुजा भार्गव ने अपने विचार कोविड- 19 के बारे में विस्तार से रखे। तकनीकी सपोर्ट श्री नवीन गुप्ता ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन डा भूपेंद्र कुमार ने दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अजय बाबू शर्मा ने किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ उदय भान यादव, डॉ घनश्याम पटेल ,डॉ अमित यादव, कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष कुमार पांडे, डॉ प्रेम यादव ,डॉ राम मोहन अस्थाना, डॉ राजश्री सिंह सोलंकी , डॉअखिलेश शर्मा शास्त्री, डॉ ज्योति कुमारी, डॉ संतोष कुमार गुप्ता , डॉ अरविंद कुमार यादव आदि कार्यक्रम अधिकारी तथा सुमित सिंह, ममता चौबे, सोनल मिश्रा, सत्यम मौर्य , प्रीति यादव, रोशनी जायसवालआदि स्वयसेवकों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।
No comments:
Post a Comment