Wednesday, 8 April 2020

विश्वविद्यालय ने पौने दस लाख मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में किया जमा

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति, अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के 1 दिन का वेतन 9 लाख 75 हजार रुपये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में विश्वविद्यालय के वित्त विभाग द्वारा बुधवार को जमा किया गया।

कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए विश्वविद्यालय परिसर के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन स्वेच्छा से  इस कोष के लिए दिया था। मार्च माह के वेतन से वित्त विभाग ने इसकी कटौती कर बैंक के माध्यम से जमा किया  है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने लोगों से अपील की है कि कोरोनावायरस से लड़ने के लिए उत्तर प्रदेश आपदा राहत कोष एवं प्रधानमंत्री केयर्स फंड में  अपने सामर्थ के अनुरूप अधिक से अधिक धनराशि जमा करें।

No comments:

Post a Comment