वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 71 में जन्मदिवस पर गुरुवार को पीपल पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन मुक्तांगन में किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के सौजन्य से किया गया | इस कार्यक्रम के अंतर्गत परिसर में 71 पीपल के पौधे लगाए गये और विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी कॉलेजों में 501 पौधे लगाए गये।
मुक्तांगन परिसर में पौधरोपण करने के बाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस. मौर्य ने प्रधानमंत्री को बधाई और शुभकामनाए देते हुए कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में देश चहुंमुखी प्रगति की ओर है । राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक श्री राकेश कुमार यादव ने कहा कि देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है, जिसने लोक कल्याणकारी नीतियों से वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है और एक मजबूत भारत की नींव रखी है। इस अवसर पर वित्त अधिकारी एमके सिंह, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, सहायक कुलसचिव अमृत लाल, डॉ.केएस तोमर, डॉ जगदेव, डॉ. मनोज मिश्र, मीडिया प्रभारी एवम् चीफ़ वार्डेन डॉ. राज कुमार, डॉ. सुनील कुमार, विनय वर्मा, डॉ राजेश सिंह, अनिल मौर्य समेत विश्वविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment