राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, उत्तर प्रदेश के द्वारा आयोजित स्वर्ण जयंती स्थापना समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री मा0 श्रीमती नीलिमा कटियार जी, विशिष्ट अतिथि प्रो0 निर्मला एस0 मौर्य जी, माननीय कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर डॉ0 अशोक कुमार श्रोती क्षेत्रीय निदेशक,भारत सरकार, लखनऊ, डॉ0 अंशुमाली शर्मा, विशेष कार्याधिकारी एवं राज्य संपर्क अधिकारी उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ की उपस्थिति में 7:30 PM पर आयोजित कार्यक्रम में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर को पुनः गौरवान्वित होने का अवसर प्राप्त हुआ। 81 गांवों को मास्क से संतृप्त करके प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। जनपद गाज़ीपुर के नोडल अधिकारी डॉ0 अमित यादव ने पूरे प्रदेश में 49 गांवों मास्क से संतृप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा जौनपुर के नोडल अधिकारी डॉ0 अजय कुमार सिंह को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। डॉ0 अनामिका पांडेय कार्यक्रम अधिकारी, फरीदुलहक मेमोरियल डिग्री सबरहद, शाहगंज,जौनपुर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। माननीय मंत्री महोदया ने विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 निर्मला एस0 मौर्य की भूरि- भूरि प्रशंसा की और राष्ट्रीय सेवा योजना की उपलब्धियों के लिए बधाई दी। विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना को इस उपलब्धि पर समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा बधाई दी गई । नोडल अधिकारी डॉ अमित यादव, डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ उदय भान यादव, डॉ घनश्याम पटेल एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनामिका पांडेय, उन सभी कार्यक्रम अधिकारियों, स्वयंसेवकों/स्वयंसेविकाओं को कोटिशः बधाई जिन्होंने कोविड-19 माहमारी में अथक परिश्रम करके यह उपलब्धि विश्वविद्यालय को दिलाई है।
No comments:
Post a Comment