Tuesday, 30 January 2018

विश्वविद्यालय के 34 विद्यार्थियों का फार्मा कंपनियों में हुआ चयन

विद्यार्थियों में खुशी की लहर 

विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा मंगलवार को विज्ञान एवं फार्मेसी पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित कैंपस सेलेक्शन  के अंतर्गत 34 विद्यार्थियों का चयन हुआ।    ट्रेनिंग सॉफ्ट के विशेषज्ञ एके केसवानी, सॉल्यूशन के निदेशक प्रवीण सिंह, फार्मा करियर एकेडमी के निदेशक एस के गांधी, कारपोरेट ट्रेनर राहुल सिंह  ने विद्यार्थियों का मंगलवार को  साक्षात्कार लिया।  एबॉट,वोकहार्ड, लूपिन, अजंता, लिंकोलेन  एवं आईसीपीए  जैसी बड़ी दवा कंपनियों के लिए  फार्मेसी संस्थान के विद्यार्थी  अभिषेक मोर्य, मोहम्मद परवीना,आशीष कनौजिया, रश्मि रंजन द्विवेदी, जय हिंद कुमार चौहान, राकेश कुमार मौर्या, विनय कुमार यादव, सौम्या राय, अंशु, राजवीर सिंह, पंकज पांडे, भारती सरोज, आकांक्षा सिंह, दिव्य कांत सिंह, राहुल यादव, शिवानी साहू माइक्रोबायोलॉजी विभाग  के  आशीष कुमार यादव, पीयूष कुमार मौर्या, मीनाक्षी साहू, रितेश कुमार मौर्य, काजल श्रीवास्तव, सोनाली श्रीवास्तव, अंकिता तिवारी, आशीष शुक्ला, अंकित श्रीवास्तव बायो टेक्नोलॉजी विभाग  की सुमैया खातून, लाल बहादुर यादव, गरिमा सिंह,  बायोकेमिस्ट्री की पूजा सिंह, शिल्पम त्रिपाठी,प्रियदर्शिनी सिंह ,जाग्रति सिंह , पर्यावरण विज्ञान विभाग के शिवम तिवारी एवं अंकिता सिंह का चयन फार्मा कंपनियों के प्रतिनिधिगण  ने किया।  प्रशिक्षकों ने साक्षात्कार के दौरान विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों से भी परिचित कराया।  कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में हर परिस्थिति में कार्य करने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि चयन के साथ ही आवश्यक प्रशिक्षण भी शीघ्र दिया जाएगा। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल की निदेशक   प्रोफेसर डॉ रंजना प्रकाश ने कहा कि प्लेसमेंट सेल विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों की सूची तैयार कर रहा है। आने वाले समय में विभिन्न क्षेत्रों की जरूरतों के हिसाब से कैंपस सलेक्शन का आयोजन किया जाएगा।  उन्होंने कैंपस सलेक्शन में चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी। चयनित हुए विद्यार्थियों ने खुशी के क्षणों को अपने परिजनों से बात कर और गुरुजनों से आशीर्वाद लेकर साझा किया। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लगातार कैम्पस सेलेक्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ राजाराम यादव ने चयनित  विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनायें प्रेषित की । उन्होंने विद्यार्थियों से कहा है कि परिश्रम में कमी न लाएं ,मंज़िल जरूर मिलेगी। इस अवसर पर प्रोफ़ेसर हरि प्रकाश,  प्रोफ़ेसर एके श्रीवास्तव,डॉ संतोष कुमार,डॉ एसपी तिवारी ,ऋषि श्रीवास्तव , डॉ प्रभाकर ,डॉ शुभांशु ,डॉ धर्मेंद्र सिंह ,श्याम त्रिपाठी,ऋषि सिंह रघुवंशी सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment