विद्यार्थियों का फार्मा कंपनियों के लिए होगा चयन
विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा सोमवार को विज्ञान एवं फार्मेसी पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला में आए हुए प्रशिक्षकों ने दवा उद्योग की जरूरतों एवं देश की प्रमुख प्रयोगशालाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। ट्रेनिंग सॉफ्ट के विशेषज्ञ ए के केसवानी ने विज्ञान पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को साक्षात्कार की तकनीकी एवं बायोडाटा निर्माण की बारीकियों से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि भारत में विज्ञान के विद्यार्थियों की बहुत मांग है इस मांग के अनुरूप अपने को तैयार करने की जरूरत है. प्रशिक्षण कार्यशाला में लाइमैन सॉल्यूशन के निदेशक प्रवीण सिंह, फार्मा करियर एकेडमी के निदेशक एस के गांधी, कारपोरेट ट्रेनर राहुल सिंह भी विद्यार्थियों से रूबरू हुए. कार्यशाला के बाद वॉकहार्ड, लूपिन, अजंता, लिंकन एवं आईसीपी दवा कंपनियों के लिए विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल की निदेशिका प्रोफेसर रंजना प्रकाश ने कहा कि विज्ञान एवं फार्मेसी के विद्यार्थियों के लिए यह कार्यशाला लाभकारी होगी।
कार्यशाला में बायो टेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, पर्यावरण विज्ञान एवं फार्मेसी पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डॉ ए के श्रीवास्तव, डॉ राजकुमार, डॉ एस पी तिवारी, डॉ ऋषि श्रीवास्तव डॉ विनय पांडे, श्याम त्रिपाठी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment