Tuesday, 30 January 2018

पीयू में योग शिविर का हुआ आयोजन



 विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना परिसर इकाई द्वारा आयोजित कार्य शिविर के अंतर्गत विश्वविद्यालय के मुक्तांगन में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर में योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया।  वक्ताओं ने कहा कि योग के माध्यम से सभी प्रकार के रोगों का विनाश किया जा सकता है। योग शिविर में डॉ संजय श्रीवास्तव, डॉ धर्मशीला गुप्ता, ममता भट्ट, अंजुम   ने स्वयंसेवक सेविकाओं को योग सिखाया। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अमरेंद्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से प्रेरणा लेकर आप अपने जीवन को साकार बना सकते हैं। जो विद्यार्थी राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े होते हैं उनका व्यक्तित्व विकास अलग तरीके से होता है। योग शिविर के साथ ही मतदाता साक्षरता अभियान के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें अंबुज को प्रथम, प्रदीप को द्वितीय एवं श्याम को तृतीय स्थान मिला। योग शिविर में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए।धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी विनय वर्मा एवं स्वागत सुधीर सिंह ने किया।


No comments:

Post a Comment