विश्वविद्यालय में संत रविदास जयंती के अवसर पर विश्व विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया। विज्ञान संकाय परिसर के बाहर आयोजित कार्यक्रम में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर अजय द्विवेदी ने कहा कि समाज के हर जाति धर्म के लोग एक साथ मिलकर साथ चलेंगे तो निश्चित तौर पर हमारा देश विश्व में सबसे आगे होगा। बायो टेक्नोलॉजी विभाग के प्रोफेसर राजेश शर्मा ने कहा कि संत रविदास मैं सामाजिक बुराइयों और कुरीतियों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। जूते बनाने के अपने पैतृक व्यवसाय को कभी उन्होंने हेय दृष्टि से नहीं देखा बल्कि पूरे समर्पण के साथ कार्य करते रहे। आज हमें संत रविदास से सीख लेने की जरूरत है कि हम जो भी कार्य करें उसे पूर्ण मनोयोग के साथ करें। इस अवसर पर डॉक्टर एस पी तिवारी, डॉक्टर सुनील कुमार, डॉक्टर ऋषि श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह समेत विज्ञान संकाय की छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment