विश्वविद्यालय के परिसर स्थित रोवर्स-रेंजर्स भवन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर पुष्प अर्पित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव ने उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का देश को आजाद कराने में जो योगदान था उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने अपने कुशल रणनीति क्षमता के बल पर विश्व के विभिन्न देशों में भ्रमण कर भारत के समर्थन में लोगों को खड़ा किया था। नेताजी सुभाष चंद्र बोस आज के युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर मनोज मिश्र ने कहा कि नेताजी का जन्मदिवस हमें देश के प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरणा देता है। उनके त्याग, समर्पण और बलिदान का यह परिणाम रहा कि अंग्रेजों को भारत छोड़ना पड़ा। ऐसे महापुरुष के जीवन,व्यक्तित्व और कृतित्व का नित्य बोध हम सभी में होना चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक राकेश यादव, डॉ के एस तोमर, अमलदार यादव, डॉ संजय श्रीवास्तव, भरत कुंवर , विवेक रंजन सिंह ,शील निधि सिंह, नीरज सिंह ,शिवेश मिश्र,प्रतीक पांडेय , सोहन यादव ,रीतेश सिंह , सुरेश यादव सहित लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment