जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल में 25 -26 फरवरी को आयोजित हो रहे विशाल जॉब फेयर को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। रविवार तक परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के एक हजार से अधिक विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन जॉब फेयर के लिए हो चुका है। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सोमवार को भी इंजीनियरिंग संस्थान में प्रातः नौ बजे से अपराह्न बारह बजे तक रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। रविवार को विश्वेश्वरैया सभागार में तैयारियों के मद्देनजर आयोजन समिति की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में जानकारी देते हुए प्लेसमेंट सेल की निदेशक प्रोफेसर रंजना प्रकाश ने बताया कि इस विशाल जॉब फेयर में बीटेक, एमसीए, एमबीए,एमए (जनसंचार, व्यावहारिक मनोविज्ञान, डिफेन्स स्टडीज,अंग्रेजी, इतिहास, भूगोल), बी.फार्मा ,एमएससी (बायो केमस्ट्री, ,माइक्रोबायलॉजी,बायोटेक्नॉलाजी ,पर्यावरण विज्ञान,फिजिक्स ,मैथमेटिक्स,केमस्ट्री,अर्थ एवं प्लेनेटरी साइंस ,होम साइंस,फ़ूड टेक्नोलॉजी ) बीए (भूगोल, इतिहास ,अंग्रेजी एवं मनोविज्ञान ) बीबीए, बीसीए, बीकॉम ,बीएससी (मैथ, फिजिक्स, केमस्ट्री, होम साइंस) के उत्तीर्ण एवं अंतिम वर्ष में पढ़ रहे विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। परिसर में आ रही कंपनियों में पेटीएम,अवसर वेंचर्स,स्वीगी ,हाइपर फिल्ट्रेशन,रिसर्च पैनल इंश्योरेंस,जोमाटो, केंट आरो,कार्स 24 ,स्नैपडील, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, क्लब जेबी, इंडिया बुल्स, एनआईआईटी, पेसिफिक साइबर टेक्नोलॉजी, जस्ट डायल, पुखराज हेल्थ केयर, एटीएस इंडिया, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस, ग्रेनटेक, नियोक्ता एचआर, यश ग्रुप, यूरेका फोर्ब्स, सत्य माइक्रो कैपिटल, इसाफ्ट इण्डिया , मैक्स लाइफ, अमेरिकन एक्सप्रेस, सिग्निटी कारपोरेट, जीआईपीएल ,एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आदि प्रमुख रूप से हैं । इन सभी कंपनियों के अधिकारी देर शाम विश्वविद्यालय परिसर में आ जायेंगे।उन्होंने बताया कंपनियों द्वारा घोषित विद्यार्थियों की शैक्षिक योग्यता संबंधी आवश्यकता विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। विद्यार्थी विश्वविद्यालय के वेबसाइट से इस जॉब फेयर में आने वाली कंपनियों एवं शैक्षिक योग्यता संबंधी जरूरत के बारे में विस्तार से जान सकते हैं। इससे उन्हें उन कंपनियों के समक्ष साक्षात्कार में प्रस्तुत होने से पहले ही सारी आवश्यक तैयारी करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए इंजीनियरिंग संस्थान में हेल्प डेस्क की सुविधा दी गई है जहां से उन्हें जानकारी मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय और परिसर पाठ्यक्रम के विद्यार्थी अपने बायोडाटा, पहचान पत्र एवं रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ 25 फरवरी को प्रातः 9:00 बजे विश्वविद्यालय परिसर में अवश्य उपस्थित रहे। प्रातः दस बजे इंजीनियरिंग संस्थान में विशाल जॉब फेयर का शुभारम्भ कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ राजाराम यादव करेंगे।इस अवसर प्रो.बीबी तिवारी,प्रो मानस पांडेय , प्रो वीडी शर्मा ,प्रो अविनाश पाथर्डीकर ,प्रो अजय प्रताप सिंह ,डॉ मनोज मिश्र, डॉ. राजकुमार, डॉ प्रमोद कुमार यादव डॉ आशुतोष सिंह , डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ सुशील सिंह,अन्नू त्यागी,डॉ मनोज पांडेय , डॉ पूजा सक्सेना ,डॉ धर्मेंद्र सिंह ,डॉ महेंद्र यादव , डॉ राजीव कुमार ,डॉ आलोक दास, डॉ विवेक पांडेय, श्याम त्रिपाठी, पंकज सिंह ,आशुतोष सिंह ,ऋषि सिंह समेत शिक्षक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment