Friday, 22 February 2019

स्काउटिंग के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल की मनाई गई जयंती



वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को स्काउटिंग के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल की जयंती के अवसर पर रोवर्स रेंजर्स  भवन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।  इस गोष्ठी में लार्ड बेडेन पावेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की गई। सर्वप्रथम गोष्ठी का  शुभारंभ लार्ड बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।    
बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने कहा कि लार्ड बेडेन पावेल  का जीवन-दर्शन हमें आदर्श मानवता की ओर अभिप्रेरित करता है। उन्होंने  स्काउटिंग के जरिये युवा पीढ़ी को मानवता ,संस्कार और  सेवा का महत्व बतलाया। उनके विचार समाज के लिए सदैव अनुकरणीय हैं। उन्होंने  रोवर्स रेंजर्स के ध्येय वाक्य सेवा करो पर चर्चा करते हुए समाज में इसके योगदान को रेखांकित किया।   विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव ने कहा कि विद्यार्थी स्काउट से जुड़ कर आपात स्थिति में सेवा भाव,पर्यावरण संरक्षण एवं राष्ट्रीय धरोहरों को सहेजने में अपनी भूमिका अदा  करते हैं। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार समन्वयक रोवर्स रेंजर्स डॉ  जगदेव ने किया।  इस अवसर पर डॉ मनोज कुमार तिवारी, डॉ झांसी मिश्रा, डॉ संजय कुमार श्रीवास्तव,भरत  कुंवर सिंह ,अंजनी तिवारी  सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment