वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का प्लेसमेंट सेल आगामी 20 -21 एवं 25 -26 फरवरी को परिसर में विशाल जॉब फेयर का आयोजन कर रहा है। केंद्रीय ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल की निदेशक प्रो रंजना प्रकाश ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सतत सक्रिय है। विश्वविद्यालय परिसर में आगामी 20 -21 फरवरी को रैप्स टेक्नालॉजी,जिरिफ्को ,सिलारिस एवं जारो कम्पनी कैम्पस में प्लेसमेन्ट के लिए आ रही हैं। इसी तरह 25 -26 फरवरी को अवसर वेंचर डॉट कॉम के सहयोग से विशाल जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लगभग 20 बड़ी कंपनियां कैम्पस प्लेसमेन्ट के लिए आ रही हैं। उन्होंने कहा कि जारो कपंनी का पैकेज काफी बड़ा है। विद्यार्थी इस जॉब फेयर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों बीटेक (इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एंड इन्स्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर सांइस एंड इंजीनियरिंग, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग) एमसीए, एमबीए (एच आर डी, बिज़नेस इकोनॉमिक्स, फाइनेंशियल स्टडीज, बिजिनेस एडमिनिस्ट्रेशन), एम ए (जनसंचार, व्यवहारिक मनोविज्ञान, अंग्रेजी, इतिहास, भूगोल), बीबीए, बीसीए, बीकॉम ,बीएससी (होम साइंस, फूड टेक्नोलॉजी) के उत्तीर्ण एवं अंतिम वर्ष में पढ़ रहे विद्यार्थी इस जॉब फेयर में भाग ले सकते हैं। विद्यार्थी अपने साथ पहचान पत्र, बायोडाटा, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ 20 तथा 21 और 25 एवं 26 फरवरी को विश्वविद्यालय परिसर में प्रातः 9:00 बजे उपस्थित हो। कॉलेज अपने विद्यार्थियों को अपने प्रतिनिधि शिक्षकों के साथ विश्वविद्यालय परिसर में भेजें। 25 एवं 26 फरवरी को आयोजित हो रहे मेगा जॉब फेयर में एनआईआईटी, इंडिया बुल्स, एक्सिस बैंक, ग्रीन सफायर क्लब, क्लब जेबी, जस्ट डायल सहित लगभग 20 बड़ी कंपनियां विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के लिए आ रही हैं। इस अवसर पर प्रो अविनाश पाथर्डीकर ,प्रो अजय द्विवेदी ,डॉ मनोज मिश्र, प्रो रामनारायण ,डॉ रजनीश भास्कर ,डॉ संजीव गंगवार,डॉ राज कुमार सोनी,डॉ मनीष गुप्ता ,डॉ सुशील सिंह ,डॉ झाँसी मिश्रा ,डॉ मनोज पांडेय ,डॉ सचिन अग्रवाल , डॉ आशुतोष सिंह , डॉ विवेक पांडेय , डॉ दिव्येंदु मिश्रा ,श्याम त्रिपाठी एवं ऋषि सिंह उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment