Monday, 25 February 2019

इंडस्ट्री की जरूरत के अनुसार बने पाठ्यक्रम

कुलपति सभागार में सोमवार को कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव की अध्यक्षता में आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ की बैठक हुई। बैठक में  पाठ्यक्रम की  गुणवत्ता में सुधार और रोजगार के नए अवसर सृजित करने पर चर्चा की गई।  
इस अवसर पर  बैठक में उद्योग जगत से  विशेष आमंत्रित सदस्य जेएसडब्लू  स्टील गाज़ियाबाद  के  प्रेसिडेंट  अनिरुद्ध सिंह  ने कहा कि विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम को  कंपनी के मांग के अनुसार बनाने की जरूरत है। इससे रोजगार सृजन के अनेक अवसर उपलब्ध होंगे। आज शैक्षिक संस्थानों का इंडस्ट्री के साथ जुड़ाव  होना जरूरी है।  इंडस्ट्री के साथ पाठ्यक्रम बनाने से रोजगार सृजन के  अवसर बढ़ेंगे । उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों  को प्रोफेशनल बनाने के लिए हर विभाग  में क्लब का गठन करना चाहिए जो कंपनियों के बेहतर तालमेल कर सकेंगे। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव ने कहा  कि  अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को प्रशिक्षित कर इंडस्ट्री के लिए तैयार करने की पहल  शिक्षकों को करनी चाहिए। विश्वविद्यालय में गुणवत्ता परक शिक्षा समय की आवश्यकता है।  उन्होंने कहा  कि   विश्वविद्यालय के शिक्षक पाठ्यक्रम  की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में और सक्रिय हों ।  संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफ़ेसर मानस पांडेय ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल,प्रो अशोक श्रीवास्तव ,प्रो वंदना राय ,प्रो वीडी शर्मा,प्रो राजेश शर्मा ,डॉ मनोज मिश्र,डॉ प्रदीप कुमार,डॉ सौरभ पाल ,डॉ धर्मेंद्र सिंह सहित शिक्षक उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment