Tuesday, 24 September 2019

एमए जनसंचार विषय में सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थी को दिया जायेगाअतुल माहेश्वरी स्वर्ण पदक



 वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के एमए जनसंचार विषय में सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थी को दीक्षांत समारोह में  अतुल माहेश्वरी स्वर्ण पदक दिया जायेगा।  अमर उजाला फाउंडेशन के साथ मंगलवार को विश्वविद्यालय की सहमति बनी है।   विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव से अमर उजाला लखनऊ के सीनियर न्यूज एडिटर राजेंद्र सिंह ने मुलाकात कर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी  की ।
कुलपति  प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों से अमरउजाला के प्रतिनिधि   को अवगत कराया।  उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय स्तर के शोध की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई  हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष विद्यार्थियों की विशेष मांग पर यूजी कक्षाओं में बीएससी,बीकॉम ऑनर्स एवं बीए पाठ्यक्रम भी पाठ्यक्रम परिसर में संचालित हुए हैं।   परिसर के विद्यार्थियों के लिए कैंपस सलेक्शन भी  कराया गया है। आज प्रदेश में पूर्वांचल विश्वविद्यालय शोध गंगा ,खेल एवं कैम्पस प्लेसमेंट में पहले पायदान पर है।
जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने जनसंचार विभाग के पुरातन छात्रों एवं उनकी उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जनसंचार विभाग के साथ अमर उजाला का यह जुड़ाव ऊर्जा प्रदान करेगा। विभाग के शिक्षक डॉ दिग्विजय सिंह राठौर ,डॉ सुनील कुमार ,डॉ अवध बिहारी सिंह ,डॉ  चन्दन सिंह सहित विद्यार्थियों ने अमर  उजाला के इस नवोन्मेष का स्वागत किया है।
इस अवसर पर वित्त अधिकारी एम के सिंह, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, विभागाध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ,अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो अजय द्विवेदी, प्रो मानस पांडे,डॉ  दिग्विजय सिंह राठौर, राकेश यादव, विनोद तिवारी , डॉ मनोज वत्स समेत तमाम शिक्षक  मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment