विश्वविद्यालय द्वारा बीटेक,: कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एमसीए, एमबीए के विद्यार्थियों के लिए चल रहे सोलह दिवसीय इंजीनियरिंग एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन गुरुवार को हुआ. साफकान ट्रेनिंग इंडिया लखनऊ के प्रशिक्षकों द्वारा कंप्यूटर की विभिन्न भाषाओं पाइथन, एंसिस, मशीन लार्निंग, आईओटी में प्रशिक्षण दिया गया.
समापन समारोह में कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव द्वारा प्रशिक्षण में में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में मनीष श्रीवास्तव, कृति गुप्ता, हर्ष, ज़ैनाब जाफरी, तृप्ति साहू, अमन, पुनम मिश्रा आदि रहे। टेकिप निदेशक प्रो. बीबी तिवारी ने छात्रों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए टेकिप की तरफ से सहयोग करने का वचन दिया।
ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल की निदेशक प्रो रंजना प्रकाश ने आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि ये विद्यार्थी ट्रेनिंग के पश्चात अच्छी कंपनियों में नौकरी प्राप्त करेंगे। कंपनियों की मांग के अनुरूप हमारे विद्यार्थी तैयार हो इसके लिए आगे भी प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा। समारोह में निदेशक प्रो ० रंजना प्रकाश ने कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव को स्मृति चिन्ह भेंट किया। प्रशिक्षण का संयोजन सौरभ सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ संतोष कुमार ने किया।
इस मौके पर प्रो. हरिप्रकाश, डॉ संदीप सिंह, डॉ अमरेन्द्र सिंह , डॉ रजनीश भास्कर ,डॉ संजीव गंगवार , डॉ सौरभ पाल , डॉ राजीव कुमार , डॉ कमलेश पाल एवं सभी विद्यार्थी विश्वसरैया सभागार में मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment