Friday 27 September 2019

जीवन में मुस्कुराने की वजह खोजते रहें -विष्णु सक्सेना


जनसंचार विभाग के तत्वावधान में साहित्य एवं सृजनधर्मिता विषयक संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन  

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग द्वारा शुक्रवार को प्रोफेसर राजेंद्र सिंह भौतिकी विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान में साहित्य एवं सृजनधर्मिता विषयक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात गीतकार  कवि डॉ विष्णु सक्सेना ने कहा कि विद्यार्थियों का मन सबसे कोमल होता है।  अपने जीवन में सदा मुस्कुराने की वजह खोजते रहें , सभी समस्याएं अपने आप दूर हो जाएंगी।उन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से सबका मन मोह लिया। विद्यार्थियों को गणित के सूत्र दो से दो की तरह तुम तो दूने हुए और गुणन खंड से हम टूटते रहे- बड़े मोहक अंदाज में सुनाया.
जनसंचार विभाग के विद्यार्थी आकाश भूषण, शाकंभरी एवं आराध्या ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। प्रख्यात कवि विष्णु सक्सेना ने विद्यार्थियों को बेहतर प्रस्तुति के टिप्स भी दिए। वीर रस की प्रख्यात कवयित्री  कविता तिवारी ने कलमकार , शिक्षक एवं साहित्यकारों के लिए गीत के माध्यम से विजयी संदेश दिया। कलम की धार धारदार करेंगे, लिखा करो शब्दों को संभालकर के, ब्रह्मा बन श्रेष्ठ शब्दकोश लिख दो, कायरों के बाजुओं में जोश भर दो सुनाकर बड़ा विद्यार्थियों को रोमांचित कर दिया ।
जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र एवं संस्थान के निदेशक डॉ प्रमोद यादव ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवम अंगवस्त्रम भेंट कर उनका अभिनंदन किया। अतिथियों ने संस्थान में उपलब्ध उच्च तकनीकी के उपकरणों का अवलोकन कर उन्नत शोध संस्थान की स्थापना हेतु कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव  प्रशंसा की । इस अवसर पर डॉ मनीष गुप्ता, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ श्याम कन्हैया, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ सुनील कुमार, डॉ नितेश जायसवाल, डॉ अजीत सिंह समेत विद्यार्थी एवं शिक्षक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment