विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में धूम- धाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
प्रसारण में प्रदेश के राज्यपाल माननीया आनंदीबेन पटेल जी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा द्वारा 32 शिक्षकों को स्मृति चिन्ह, पुरस्कार राशि और अंगवस्त्रम देते हुए देखकर शिक्षक समाज गौरवान्वित हुआ. संगोष्ठी भवन में ऑनलाइन प्रसारण का संचालन छात्र अधिष्ठाता प्रोफेसर अजय द्विवेदी ने किया।
विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान, फार्मेसी संस्थान, विज्ञान संकाय, संकाय भवन, प्रबंध अध्ययन संकाय एवं प्रो राजेंद्र सिंह भौतिकीय संस्थान में शिक्षक दिवस के अवसर पर सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन को नमन किया गया. विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
No comments:
Post a Comment