Tuesday, 13 February 2018

पांच दिवसीय एंप्लॉयमेंट एनहांसमेंट प्रोग्राम


विश्वविद्यालय के विश्वेश्वरैया सभागार में प्रबंध अध्ययन संकाय के विद्यार्थियों के लिए सोमवार को पांच दिवसीय एंप्लॉयमेंट एनहांसमेंट प्रोग्राम आयोजित  किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में  रोजगार पाने की दक्षता को विकसित करना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सॉफ्ट स्किल, इंटरव्यू  तकनीक , बायोडाटा निर्माण तकनीक, भाषा का ज्ञान  प्रशिक्षकों द्वारा दिया जायेगा। 
इलाहाबाद से आए सर्टिफाइड कॉपी ट्रेनर सनी सचदेवा ने कहा कि नकारात्मकता कभी सकारात्मक परिणाम नहीं ला सकती। हमें मन में सही विचार तब आएंगे जब हम सकारात्मक सोचेगें। उन्होंने इंटरव्यू में सफलता कैसे पाए इस भी चर्चा की।
प्रशिक्षक कृपान शर्मा ने कहा कि बुद्धिमान व्यक्तियों की तुलना में कठिन परिश्रम करने वाले सफल होते है। इसलिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।अंतिम लक्ष्य तक पहुंचने के लिए मार्ग की स्पष्टता होना भी आवश्यक है।ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल की निदेशक प्रो रंजना प्रकाश ने पांच दिवसीय कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि  पिछले कई वर्षों  में आये हुए प्रशिक्षकों द्वारा देश के कई शिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिससे वहा  के विद्यार्थी लाभान्वित हुए है। संकायाध्यक्ष प्रो बीडी  शर्मा ने स्वागत किया।इस अवसर पर प्रो अजय द्विवेदी,प्रो अविनाश पाथर्डीकर,डॉ रसिकेश, अभिनव श्रीवास्तव, कमलेश मौर्या, मनीष सिन्हा, श्याम त्रिपाठी समेत विद्यार्धीगण मौजूद रहे।  

No comments:

Post a Comment