जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, के एकलब्य स्टेडियम में बुद्धवार को जिला प्रशासन एकादश एवं न्यायिक एकादश के बीच मैत्री पूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया। न्यायिक एकादश की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। न्यायिक एकादश की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी 8 विकेट खोकर 96 रन का स्कोर किया, जिसमें अजय त्यागी, जनपद न्यायाधीश ने 1 रन, एम0 पी0 सिंह, अपर जिला जज ने 2 रन, मनोज कुमार गौतम, अपर जिला जज ने 9 रन, अभिनव मिश्रा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 25 रन, एम0 फिरोज, सिविल जज ने 8 रन, सुनील कुमार सिंह, अपर जिला जज ने 2 रन, वाई0 बी0 सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 7 रन मयंक जायसवाल, सिविल जज ने 7 रन, प्रशान्त शुक्ला, न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 9 रन एवं सुधान्शू शेखर उपाध्याय,सिविल जज ने 5 रन का योगदान दिया।
गेंदबाजी में प्रशासन एकादश की तरफ से विनोद झा, होमगार्ड कमान्डेन्ट ने 4 ओवर में 24 रन पर 1 विकेट, शशिकान्त, डायल 100 प्रभारी ने 4 ओवर 8 रन पर 1 विकेट, मंगलेश दूबे, एस0 डी0 एम0 केराकत ने 4 ओवर में 9 रन, संजय राय, एस0 पी0 ग्रामीण ने 1 ओवर में 8 रन, विनोद यादव, थानाध्यक्ष ने 4 ओवर में 24 रन पर 2 विकेट, विनय द्विवेदी सी0 ओ0 सदर ने 1 ओवर में 4 रन दिया।
जवाब में प्रशासन एकादश की टीम ने 11 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 98 रन के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया, जिसमें विनोद यादव, थानाध्यक्ष ने 13 गेंद पर 5 चैके एवं दो 2 छक्के की मदद से 35 रन, विनय द्विवेदी सी ओ सदर ने 19 गेंद पर 1 चैके की मदद से 10 रन, के0 के0 चैधरी, पुलिस अधीक्षक ने 19 गेंद पर 2 चैके की मदद से 16 रन तथा जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने 12 गेंद पर 2 चैके की मदद से 14 रनों का योगदान रहा। गेंदबाजी में न्यायिक प्रशासन की तरफ प्रशान्त शुक्ला न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 1 ओवर में 12 रन, अभिनव मिश्रा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 3 ओवर में 8 रन वाई0 बी0 सिंह अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट 2 ओवर में 23 रन, सुधान्शु शेखर उपाध्याय सिविल जज ने 3 ओवर में 15 रन एवं एम0 पी0 सिंह अपर जिला जज ने 2 ओवर में 19 रन दिये।प्रशासन एकादश की टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की।सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एवं मैन आफ द मैच-विनोद यादव, थानाध्यक्ष सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज-मंगलेश दूबे, एसडीएम, केराकत रहे। इस मौके पर कुलसचिव सुजीत कुमार जासवाल, प्रो0 बी0 बी0 तिवारी, डाॅ0 के0 एस0 तोमर, डाॅ0 मनोज मिश्र, डाॅ0 रजनीश भास्कर, अशोक कुमार सिंह, मोहन चन्द्र पाण्डेय, अरूण कुमार सिंह, सतेन्द्र कुमार सिंह, मनोज सेठ आदि उपस्थित रहे। अम्पायर भानू प्रताप शर्मा, विवेक यादव एवं स्कोरर- पवनेश यादव, राहुल चैहान रहे।
No comments:
Post a Comment