विश्वविद्यालय के कुलसचिव पद पर सुजीत कुमार जायसवाल ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। सुजीत कुमार जायसवाल इसके पूर्व लखनऊ में वाणिज्य कर के डिप्टी कमिश्नर एवं उप निदेशक प्रशिक्षण के पद पर तैनात थे। श्री जायसवाल ने गुरुवार को पूर्वान्ह अपना कार्यभार ग्रहण किया। कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ राजाराम यादव ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों,अधिकारीगण और कर्मचारी गण से उनका परिचय कराया। इस अवसर पर सभी से कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्चता हासिल करने हेतु कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ राजाराम यादव के विजन को दृष्टिगत रखते हुए हम सभी लोग टीम भावना से शुचिता,पारदर्शिता एवं जबाबदेही के साथ इस लक्ष्य को हासिल करेंगे । सभी से सहयोग की अपेक्षा के साथ उन्होंने विश्वविद्यालय को विकास पथ पर आगे बढ़ाने में पूर्ण योगदान देने की बात की।
No comments:
Post a Comment