जौनपुर : वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के छात्र अब महापुरुषों के व्यक्तित्व से प्रेरणा ले सकेंगे। इसके लिए परिसर में विभिन्न क्षेत्रों में मुकाम हासिल करने वाले हस्तियों की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। इस पर विश्वविद्यालय भवन समिति की बैठक में अंतिम मुहर भी लगा दी गई है।

चिकित्सा व नर्सिग के क्षेत्र में अहम योगदान देने वाली मदर टेरेसा की मूर्ति को फार्मेसी संस्थान के बाहर लगवाया जाएगा। प्रबंधन के लिए पहचाने जाने वाले महान चाणक्य की प्रतिमा मैनेजमेंट भवन में लगनी है। वहीं देश का डंका विदेशों तक बजाने वाले स्वामी विवेकानंद की मूर्ति केंद्रीय लाइब्रेरी के सामने लगाई जाएगी। संकाय भवन में पढ़ने वाले विज्ञान के छात्रों के लिए महान वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु की मूर्ति लगेगी। इंजीनियर विश्वसरैय्या की मूर्ति बीटेक में लगाई जाएगी। जिससे लोग इस क्षेत्र में उनको प्रेरणा मानकर आगे बढ़ने का संकल्प लें।
कैंपस में संकाय भवन के सामने बन रहा ओपेन थिएटर महान रंगमंच कर्मी हबीब तनवीर के नाम पर होगा। हबीब तनवीर एक ऐसे रंगकर्मी है जो खेतों में काम करने वाले लोगों को रंग मंच से जोड़कर विदेशों तक नाटक कराने ले जाया करते थे। कुलपति प्रो.सुंदरलाल ने भवन समिति की बैठक में इस पर अपनी सहमति जताई है। इसके लिए कार्यदायी संस्था जलनिगम से इसके लिए आगणन मांगा गया है। जिससे काम जल्द से जल्द शुरू हो सके।
शिकागो भाषण पत्थरों पर होगा अंकित
जौनपुर : स्वामी विवेकानंद के शिकागो के भाषण के कुछ अंश को पत्थरों पर अंकित किया जाएगा। इसके बाद इसे संकाय के सामने बन रहे ओपेन थिएटर के किनारे लगाया जाएगा।
महान हस्तियों से सीख लें छात्र
कुलपति प्रो.सुंदर लाल ने कहा कि महापुरुषों की मूर्तियों को इस वजह से लगवाया जा रहा है जिससे छात्र उन्हें देखकर वैसा बनने का प्रयास कर सके। जलनिगम आगणन तैयार कर रहा है जल्द ही काम भी शुरू हो जाएगा।
(दीपक उपाध्याय -दैनिक जागरण समाचार पत्र में प्रकाशित खबर)
http://www.jagran.com/uttar-pradesh/jaunpur-10651529.html