Wednesday 9 April 2014

विश्वविद्यालय वार्षिक समारोह सृजन -२०१४ http://srijan2014vbspu.blogspot.in/


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का तीन दिवसीय वार्षिक समारोह सृजन-2014 बुधवार को आईबीएम भवन में शुरू हुआ। कार्यक्रम के पहले दिन वाद विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग, कोलाज में प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

रंगोली प्रतियोगिता में 13 समूहों में प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। रंगोली के माध्यम से महिलाओं की समस्या को उकेरने का प्रयास किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता में सामाजिक मीडिया और नैतिक मूल्यों की कमी विषय पर चर्चा हुई। फेस पेंटिंग में मतदान, जल संरक्षण, मद्य निषेध विषय पर छात्रों ने प्रकाश डाला। महिला सशक्तीकरण विषय पर पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित छायाचित्रों के साथ स्लोगन के माध्यम से प्रतिभागियों ने कोलाज बनाया। प्रतियोगिता के लिए प्रबंधक संकाय के डीन डा. मानस पांडेय, डा. वंदना राय, डा. दिग्विजय सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। 
एकलव्य स्टेडियम में देर शाम विभिन्न संकाय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रो. डीडी दुबे ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कहा कि कला और संस्कृति किसी समाज की पहचान होती है। युवा पीढ़ी को उसे सजोने और आत्मसात करने की जरूरत है।अध्यक्षता  प्रो. रामजी लाल ने की , संचालन सांस्कृतिक परिषद के सचिव डा. एचसी पुरोहित ने किया। डा. अविनाश पार्थिडकर ने आभार जताया।  इस मौके परडा. एके श्रीवास्तव, डा. एसके सिन्हा, डा. अजय प्रताप सिंह, डा. संदीप सिंह, डा. कार्तिकेय शुक्ला, डा. आलोक, डा. अवधविहारी, रूसदा आजमी, अशोक सिंह, श्याम बिहारी आदि मौजूद रहे।
 http://srijan2014vbspu.blogspot.in/2014/04/blog-post.html

Thursday 3 April 2014

पीयू कैट - २०१४ की तिथियाँ बढ़ी


वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर  संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आयोजित की  जाने वाली प्रवेश परीक्षा पीयू कैट - २०१४ से सम्बंधित तिथियों को बढ़ाया गया है. अब परिसर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि ५ जून कर दी गई है. प्रवेश परीक्षा के लिए २९ जून की तिथि निर्धारित की गई है. प्रवेश परीक्षा के पश्चात ९ जुलाई को परीक्षा परिणामों की घोषणा की जायेगी। 
काउंसिलिंग एवं पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए तिथि  १५ जुलाई निर्धारित की गई है. यह जानकारी प्रवेश प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो बी बी तिवारी ने दी है.