Wednesday 29 May 2013

संपन्न हुई सेमेस्टर परीक्षाएं

परिसर स्थित पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाएं सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गयी . .केन्द्राध्यक्ष डॉ मानस पाण्डेय ने बताया कि परीक्षाये1 3 मई से प्रारंभ होकर 2 9  मई को समाप्त हुई हैं  .इस दौरान विभिन्न संकायों / विषयों के लगभग 2 2 सौ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है .
परीक्षा देते विद्यार्थी 

परीक्षा देते विद्यार्थी 

परीक्षा देते विद्यार्थी 

Thursday 23 May 2013

श्रद्धांजलि


जौनपुर में अपनी शायरी से शोहरत की बुलन्दियो को छूने  वाले उर्दू जुबान के प्रख्यात शायर अमीर हसन (शायर जौनपुरी ) के निधन नें विश्वविद्यालय परिवार को दुखी कर दिया है .शायर अमीर हसन  (शायर जौनपुरी ) की उम्र 7 8  वर्ष  थी .यह भी एक संयोग था कि अभी दो दिन पहले ही विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुंदर लाल जी नें उनके घर जाकर उन्हें लोक कला सम्मान प्रदान किया था .

शायर जौनपुरी के निधन पर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुंदर लाल जी नें कहा कि उनकी मृत्यु से जौनपुर -प्रदेश और देश के साहित्य जगत की अपूरणीय  क्षति हुयी है जिसकी भरपाई संभव नहीं है .ईश्वर परिवारी  जनों को यह आघात सहन करने की शक्ति और उनकी  आत्मा को  शांति प्रदान करें।

Tuesday 21 May 2013

शायर जौनपुरी को कुलपति ने लिया सम्मानित



..जिंदगी अब बहुत मुख्तसर हो गई


जौनपुर: आइए अपने शायर से मिल लीजिए, जिंदगी अब बहुत मुख्तसर हो गई ..शायर जौनपुरी ने यह शेर कब पढ़ा, आज वो इसे बताने की भी स्थिति में नहीं हैं। लेकिन वीबीएस पूर्वाचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुंदरलाल ने सोमवार को उनके घर पहुंचकर उन्हें 'लोक कला सेवी' सम्मान से नवाजते हुए श्रीफल (नारियल), अंग वस्त्रम, रजत जयंती स्मृति चिह्न एवं एक लिफाफा (नकद) पेश किया।

शायर जौनपुरी को जिस वक्त ये सम्मान दिया जा रहा था वे इस हालत ही में नहीं थे कि इस 'अवसर' को देख सकें। यह मंजर देखकर पूविवि के प्रो.रामजी लाल, डॉ अविनाश पाथर्डिकर, डॉ एचसी पुरोहित, डॉ विद्युत कुमार, डॉ बृजेश यदुवंशी, सपा नेता श्रवण जायसवाल, शायर जौनपुरी के बड़े भाई मो.फाजिल आदि की आंखें नम हो गई।

कुलपति ने विवि सांस्कृतिक परिषद द्वारा रजत जयंती सत्र में विभिन्न क्षेत्रों के जहां तीस से अधिक कलाकारों को सम्मानित किया वहीं शायर जौनपुरी को भी विश्वविद्यालय परिसर ही में सम्मान देना चाहा मगर अपनी लम्बी बीमारी के कारण शायर जौनपुरी उक्त समारोह में नहीं पहुंच सके। लिहाजा कुलपति ने उनके घर पहुंचकर उन्हें सम्मानित कर एक नजीर पेश की।

साभार - जागरण डॉट कॉम 




Saturday 4 May 2013

विश्वविद्यालय ने लोक कलाकारों को सम्मानित किया



जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रजत जयंती समारोह के तहत शुक्रवार को एक दर्जन लोक कलाकारों को सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय के पूर्व  कुलपति एवं बायोटेक्नोलोजी विभाग के प्रोफेसर  डी डी दूबे और कुलसचिव वी के सिन्हा ने कलाकारों को स्मृति चिह्न और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मंच पर सम्मानित हुए  कलाकार बहुत खुश थे .सभी नें इस सम्मान के लिए  विश्वविद्यालय परिवार को  बहुत धन्यवाद दिया .
गाजीपुर के गोड़ नृत्य के कलाकार गणपति गौड़, फाग गायक सुदामा शर्मा, धोबिया नृत्य के लिए रामकरन चौधरी, निर्गुण गायक सुरेंद्र प्रजापति, जौनपुर के चौताल गायक राम शकल दुबे, गजल और कौव्वाल गायक मुनव्वर अली व भुट्टे अली, लोक गायक नागेश्वर प्रसाद चतुर्वेदी, खयाल गायक ओम प्रकाश शर्मा, अब्दुल सत्तार, मिश्रीलाल मौर्य और राम प्रताप मिश्र को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कुलसचिव वी के सिन्हा ने कहा कि लोककला देश की समृद्ध परंपरा रही है। हमें इस बात पर गर्व है कि आज भी हमारे लोक कलाकार उसकी उन्नति के लिए अपना सहयोग दे रहे हैं।  प्रो. डीडी दुबे ने कहा कि कलाकारों को सम्मानित करना विश्वविद्यालय के लिए गौरव के क्षण  है। हमें सभी को इन कलाकारों के प्रति आभार जताने के साथ ही सदा उनका सम्मान करने की जरूरत है। सभी कलाकारों के योगदान को समाज हमेशा याद रखेगा। प्रबंध अध्ययन संकाय के डीन डा. मानस पांडेय ने कहा कि कलाकारों को प्रोत्साहित करके ही ऐतिहासिक धरोहर को संजोया जा सकता है।
इस अवसर पर सांस्कृतिक समारोह झंकार एवं सृजन २० १ ३  में प्रतिभाग करने वाले छह सौ प्रतिभागियों को भी प्रमाणपत्र प्रदान  किया गया।इसमें से पांच सौ प्रतिभागी जहाँ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जुड़े थे वहीं एक सौ प्रतिभागी खेल प्रतियोगिताओं से जुड़े थे . इस मौके पर डा. अविनाश पार्थीडकर, डा. प्रदीप कुमार, डा. मनोज मिश्र, डा. आशुतोष सिंह, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा, सुशील कुमार, डा. अवधबिहारी सिंह, डा. रूश्दा आजमी, डा. बीडी शर्मा, डा. विद्युतमल, अवधेश प्रसाद,पंकज कुमार सिंह  आदि मौजूद थे। संचालन डा. एचसी पुरोहित ने किया।