Tuesday 31 May 2016

हार्टफुलनेसः तनावमुक्ति एवं ध्यान विषयक गोष्ठी

वीर बहादुर सिंह पू.वि.वि. के संकाय भवन स्थित संगोष्ठी कक्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय राज्यस्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन सत्र में हार्टफुलनेसः तनावमुक्ति एवं ध्यान विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त माननीय न्यायमूर्ति आर.आर.के. त्रिवेदी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ दिमाग की संकल्पना को बनाए रखने की जरूरत है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क होता है। उन्होंने कहा कि अपनी वास्तविक प्रकृति की प्रसन्न व पुलकित अवस्था को महसूस कर उसे अपने हृदय में अनुभव करना चाहिए। जब हम अपनी अन्तःप्रेरणा से कुछ करते हैं तो हम अपने जीवन को सार्थक करते हैं। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि सेवा भाव से बड़ा कोई कार्य नहीं है।
गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा कि जीवन को अपने घर परिवार के साथ जीते हुए यह जरूरी है कि आप समाज के अन्य लोगों के लिए भी उनके साथ जीना सीखिए। यदि सफर में आप रेलगाड़ी से उतरते हैं तो राहगीरों से भी बातचीत करना सीखिए। किसी की भी परेशानियों को नजरअन्दाज न करें बल्कि उसमें समाहित हों। सदैव कल्याण की भावना रखें। संवेदनशीलता से ही बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कार्य परिषद के सदस्य एवं चौधरी चरण सिंह वि.वि. मेरठ के प्रोफेसर वीके मेहरोत्रा ने कहा कि सेवा कार्य में अर्पित होते समय तन, मन एवं धन समस्त न्यौछावर होते हैं। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा से व्यक्ति ऊंचाई हासिल करता है।
इसके पूर्व प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित समस्त कार्यक्रम अधिकारियों को कर्नल सुरेन्द्र कुमार शर्मा एवं सुयश मिश्र द्वारा तनाव मुक्ति हेतु ध्यान का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से पधारे कार्यक्रम अधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डा. हसीन खान ने किया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी एम.के. सिंह, उपकुलसचिव संजीव सिंह, डा. मानस पाण्डेय, डा. मनोज मिश्र, डा. वेदप्रकाश चौबे, डा. अवधेश कुमार, डा.
विजय प्रताप तिवारी, डा. अजय विक्रम सिंह, डा. आरके गुप्ता, डा. केएस तोमर, डा. मधुलिका सिंह, डा. शमीम, डा. हुमा परवेज, डा. पूनम सिन्हा, रजनीश सिंह, अरूण सिंह सहित प्रतिभागी मौजूद रहे।

हिंदी पत्रकारिता दिवस



Saturday 28 May 2016

क्वालिटी इश्यूज इन एकेडमिक एंड एडमिनिस्ट्रेशन विषयक कार्यशिविर



 विश्वविद्यालय  के फार्मेसी संस्थान स्थित इनोवेशन सेंटर में चल रहे क्वालिटी इश्यूज इन एकेडमिक एंड एडमिनिस्ट्रेशन विषयक कार्यशिविर के दूसरे दिन समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो. पीयूष  रंजन अग्रवाल ने विश्वविद्यालय के सम्पूर्ण विकास की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए विश्वविद्यालयी कार्यकलापों के विभिन्न आयामों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अध्ययन, अध्यापन एवं प्रषासन सिक्के के दो पहलू है। बिना इनके बेहतर तालमेल के शैक्षणिक परिवेश  नहीं बनाया जा सकता। 

उन्होंने उपस्थित सभी से यह अपेक्षा की कि हमारे कार्य समयबद्ध तरीके से हो और सब अपना सर्वोत्कृष्ट  योगदान विश्वविद्यालय  को दें। शिक्षा  एवं परिवेश  के साथ प्रशासन महत्वपूर्ण है। अपनी सोच को जितना बड़ा किया जाएगा गुणवत्ता भी उतनी ही उच्च होगी। समय पर सही ढंग से, समुचित रूप से कार्य करना ही गुणवत्ता है। यही हमारी संस्कृति होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कर्तव्य एवं अधिकार आत्मसंतोष  से आता है। आत्मसंतोष   से बढ़कर कुछ नहीं है। आज विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए जो प्रयास हो रहे है उसका लाभ आने वाली पीढ़ी को दृष्टिकोण में  रखके किया जा रहा है। आगे चलकर हम सभी गर्व से यह कह सकेंगे कि इस विश्वविद्यालय को हमने क्या कुछ नया दिया है। उन्होंने समस्याओं के निराकरण, पारदर्शिता , कार्यसंस्कृति, पत्रावली के रख-रखाव, साफ-सफाई, समस्याओं एवं त्रुटियों आदि के निराकरण में तुरन्त कार्रवाई जैसे बिंदुओं पर अपने बहुमूल्य सुझाव दिये।
इसके पूर्व तकनीकी सत्र में कार्यशाला  के संयोजक प्रो. बीबी तिवारी ने विश्वविद्यालय परिसर में उपलब्ध सुविधाओं एवं भविष्यगत  सुविधाओं की चर्चा की। उन्होंने नैक मूल्यांकन के सम्बन्धित 250 बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए नैक द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप विश्वविद्यालय की प्रगति की दिशा  में सम्पूर्ण विकास की आवश्यकता  को रेखांकित किया। 
कार्यशाला में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ  एवं सहायक अधीक्षकों के साथ विभिन्न प्रशासनिक स्तर पर वरीयता क्रम में की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी प्राप्त की गयी। तकनीकी सत्र को अधीक्षक डीपी घिल्डियाल, एमएम भट्ट, विनोद तिवारी, वीएस जायसवाल, रामआसरे, संजय श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव एवं दिवाकर राम ने सम्बोधित किया। उन्होंने पत्रावली के रख रखाव एवं त्वरित कार्य निष्पादन  पर चर्चा की। इस अवसर पर प्रो. डीडी दूबे, वित्त अधिकारी एमके सिंह, उपकुलसचिव संजीव सिंह, डा. एके श्रीवास्तव, डा. अजय द्विवेदी, डा. मनोज मिश्र, डा. एसपी तिवारी, डा. राजेष शर्मा , डा. रामनारायण, धर्मेंद्र सिंह, पूजा सक्सेना, डा. संजीव गंगवार, डा. सुशील  कुमार, डा. आलोक सिंह, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. कार्तिकेय शुक्ल , डा. सुधीर उपाध्याय, डा. विवेक पाण्डेय, डा. केएस तोमर, जगदम्बा मिश्रा, रामसूरत यादव, डा. पीके कौशिक , रामसामुझ सहित विश्वविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।










Friday 27 May 2016

क्वालिटी इश्यूज इन एकेडमिक एंड एडमिनिस्ट्रेशन विषयक दो दिवसीय कार्यशिविर


 विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान स्थित इनोवेशन सेंटर में क्वालिटी इश्यूज इन एकेडमिक एंड एडमिनिस्ट्रेशन विषयक दो दिवसीय कार्यशिविर का आयोजन किया गया ।उद्घाटन सत्र में कुलपति प्रो पीयूष रंजन अग्रवाल ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन एक कैनवास है आने वाले हर व्यक्ति को अपनी कृति बनाना है, उसमें रंग भरना है.इंद्रधनुषी रंगों से आप अपने जीवन को भरें और सदैव बेहतर प्रस्तुति के लिए तैयार रहें .प्रत्येक शैक्षणिक गतिविधियों को सूचीबद्ध करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि हमें कक्षा, प्रयोगशाला, पुस्तकालय  एवं अन्य गतिविधियों में शामिल होकर उसे उच्च शिखर देना है.प्रत्येक कार्य, विधा एवं कार्यकर्ता का एक निश्चित योगदान होता है जो किसी भी संस्थान के उच्चीकरण हेतु चरणबद्ध तरीके से उसे अभ्यास में लाए  जाने की जरूरत है.
उन्होंने विद्यार्थियों के पठन पाठन एवं कार्यकलापों के समुचित वर्गीकरण, सूचीकरण, प्रयोगशाला उपकरण, इ क्लास रूम आदि का उपयोग, शोध एवं  विकास, दैनिक सुविधाओं आदि  के उच्चीकरण पर अपनी बात रखी.
विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो डी डी दुबे ने प्रयोगशाला उपकरणों की अनुकूलता, देखभाल, स्थापना, रख रखाव से सम्बंधित पहलुओं पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रयोगशाला के उपकरणों की तकनीकी जानकारी शिक्षकों को होना चाहिए।कार्यक्रम संयोजक प्रो बी बी तिवारी ने कहा कि शिक्षकों को कक्षाओं में जाने के पूर्व तैयारी करके जाना चाहिए।विषय को बेहतर तरीके से विद्याथिओं के समक्ष रखने के लिए संचार कौशल बहुत जरुरी है इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
द्वितीय सत्र में परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों के विभागाध्यक्ष प्रो ए के श्रीवास्तव, डॉ मानस पांडेय, डॉ अजय प्रताप सिंह, डॉ अविनाश पाथर्डिकर, डॉ अजय द्विवेदी,डॉ मुराद अली, डॉ संतोष कुमार आदि ने अपने विभागों की कार्य विधि, चुनौतियों एवं भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला।
कार्यशाला का संचालन डॉ एच सी पुरोहित ने किया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी एम के सिंह, उपकुलसचिव संजीव सिंह, डॉ ए के श्रीवास्तव,डॉ मनोज मिश्र,डॉ राम नारायण,डॉ रसिकेश, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ नुपूर तिवारी, डॉ आशुतोष सिंह,डॉ सुशील कुमार,डॉ सुरजीत यादव, डॉ अमरेंद्र सिंह, डॉ संजीव गंगवार, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ रूश्दा आज़मी, डॉ सुनील कुमार, डॉ के एस तोमर, डॉ परमेंद्र सिंह,  अमित वत्स समेत विश्वविद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे. 

Wednesday 25 May 2016

कैडेटों में समर्पण का भाव पैदा करें : कुलपति

शादी विवाह में फिजुल खर्चे हो बंद
विश्वविद्यालय में कार्यक्रम अधिकारियों का सात दिवसीय प्रशिक्षण आरम्भ
विश्वविद्यालय के संकाय भवन में बुधवार को युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा समर्थित राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों के लिए सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल ने किया।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रो. अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना को आगे बढ़ाने में प्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम अधिकारियों व स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाओं को आगे आना होगा। पढ़ाई के दौरान एनएसएस जैसे संगठनों से जुड़कर विद्यार्थी का अलग तरीके से विकास होता है। उसका समाज के प्रति जो नजरिया बनता है वह जीवन पर्यन्त उसके व्यक्तित्व के साथ जुड़ा रहता है। कार्यक्रम अधिकारियों की यह जिम्मेदारी बनती है कि अपने महाविद्यालय के एनएसएस कैडेटों में समाज के प्रति समर्पण का भाव पैदा करें। उन्होंने कहा कि आज के इस परिवेश में अनावश्यक खर्चे बंद कर शादी-विवाह में हो रहे फिजुल खर्ची पर रोक लगना चाहिए। देश के विभिन्न भागों में जल संकट से आगामी पीढ़ी को बचाने के लिए भी अपील की।
ईटीआई आगरा के ट्रेनिंग कोआर्डिनेटर डा. सीएम जैन ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना वास्तव में भारत ही नहीं बल्कि विश्व में शिक्षित युवाओं का सबसे बड़ा संगठन है। जिसका राष्ट्रीय चरित्र निर्माण में विशेष योगदान है। सात दिवसीय प्रशिक्षण के संदर्भ में प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि एक कार्यक्रम अधिकारी को वर्तमान परिस्थितियों को समझकर छात्रों में सेवाभाव पैदा करना चाहिए।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डा. हसीन खान ने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय की बहुत बड़ी उपलब्धि है कि इस प्रकार की ट्रेनिंग का आयोजन करने का मौका मिला। विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों ने राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान बनायी है। यह मुकाम कार्यक्रम अधिकारियों के समर्पण भाव के कारण मिला है। संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा. अजय विक्रम सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. एचसी पुरोहित ने किया।
 इस अवसर पर प्रशिक्षक डा. राजीव जैन, डा. अजय प्रताप सिंह, डा. केएस तोमर, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. मो शमीम, डा. हूमा परवेज, डा. अनुज पटेल, डा. मधुलिका सिंह, डा. अजय विक्रम, डा. निजामुद्दीन, डा. वेदप्रकाश चौबे, डा. अवधेश मौर्या सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी उपस्थित रहे।




गुणवत्तायुक्त उच्च शिक्षा एवं राष्ट्र निर्माण विषयक एक दिवसीय कार्यशाला





जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के संकाय भवन के कांफ्रेन्स हॉल में सोमवार को आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ द्वारा गुणवत्तायुक्त उच्च शिक्षा एवं राष्ट्र निर्माण विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि हेमवंती नन्दन बहूगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो0 एसपी सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षकों और विद्यार्थियों को कार्य करने के लिए पूरा आकाश देता है। शिक्षकों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वो नई पीढ़ी को इस तरह तैयार करें कि छात्र राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती वैश्विक स्तर पर अपनी श्रेष्ठता स्थापित करने की है। यह कार्य विश्वविद्यालय स्तर पर ही संभव है। उच्च शिक्षण संस्थानों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह समाज को बदलें।
अध्यक्षीय संबोधन में प्रो0 डीडी दूबे ने कहा कि ज्ञान का सृजन करने में उच्च शिक्षण संस्थानों को आत्मविश्लेषण करने की जरूरत है। आज उच्च शिक्षा के क्षेत्र में परम स्वतंत्रता की आवश्यकता है तब जाकर ज्ञान का सृजन होगा, जो अंधकार को दूर करेगा। सामूहिक कार्यक्रमों में बड़ी ताकत होती है। शैक्षिक संस्थाओं को समाज के लिए समय-समय पर सामूहिक कार्यक्रम आयोजित करते रहने चाहिए।
रोवर्स रेंजर्स के समन्वयक डा0 राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि आज ऐसी उच्च शिक्षा की जरूरत है जो समाज की जरूरतों को पूरा करे। राष्ट्र निर्माण के लिए सामाजिक कार्यों में शिक्षक व विद्यार्थियों की सहभागिता आवश्यक है। इनके सामाजिक कार्यों से समाज में नई चेतना लायी जा सकती है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ0 हसीन खान ने कहा कि विश्वविद्यालयों में राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्रों में सेवा की भावना को पल्लवित किया जा रहा है। बापू बाजार जैसे सामाजिक कार्यक्रमों के द्वारा विश्वविद्यालय समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों में यह व्यक्तित्व विकास की कार्यशाला साबित हो रही है जिसके माध्यम से राष्ट्र के नवनिर्माण का मार्ग प्रशस्त हो रहा है।
कार्यक्रम संयोजक डा0 मानस पाण्डेय ने कहा कि आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता के उन्नयन के लिए  निरंतर प्रयास किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के एनएसएस व रोवर्स रेंजर्स की गतिविधियों ने सामाजिक सरोकारों को पूरा कर एक अलग छवि बनायी है। इन संगठनों के माध्यम से समाज में शिक्षा के प्रति रूझान एवं जरूरतों का पता लगाकर सार्थक प्रयास किया जायेगा। 
संचालन कार्यक्रम सचिव डा0 धर्मेन्द्र सिंह एवं आभार डा0 एचसी पुरोहित ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रो0 बीबी तिवारी, डा. अजय द्विवेदी, डा. अविनाश पाथर्डीकर, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. एसपी तिवारी, डा. संजीव गंगवार, राजकुमार सोनी, रवि प्रकाश, डा. आशुतोष सिंह, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, सुशील कुमार,  शैलेश प्रजापति, डा. रेनू मिश्रा, डा. आलोक सिंह, डा. आलोक दास, डा. विवेक पाण्डये, डा. सुधीर उपाध्याय, विजय बहादुर मौर्य समेत महाविद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे।

Saturday 7 May 2016

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में योग महोत्सव का हुआ आयोजन



विश्वविद्यालय  के ओपन थिएटर में शनिवार की शाम को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देश पर दो दिवसीय योग महोत्सव का आयोजन हुआ. महोत्सव में पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही साथ योग के विविध आयामों पर चर्चा हुई।

मुख्य अतिथि प्रसिद्ध योगाचार्य सुरेन्द्र योगी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि योग भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है। आज जनमानस योग से निरोग हो रहा है। ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है कि जन-जन को योग से जोड़ें। योग गुरु जय सिंह गहलोत ने प्राणायाम की शक्ति विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि प्राणायाम करने वालों का शरीर अन्दर और बाहर से शुद्ध होना चाहिए। प्राणायाम बहुत सारे रोगों से मुक्ति दिलाने में बड़ी भूमिका अदा करता है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. देवराज ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
विशिष्ट अतिथि श्री अचल हरिमूर्ति ने योग द्वारा नशामुक्ति विषय पर अपनी बात रखी। बाल कलाकार अक्षिता पुरोहित, पीहू पाल, अपूर्वा ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया। वैभव बिन्दुसार ने ऐ मेरे वतन के लोगो..., शौर्य पाल ने आओ बच्चों तूम्हे दिखाये गीत प्रस्तुत कर सबको भाव विभोर कर दिया। स्वागत गीत शास्वत मिश्र एवं सरस्वती वंदना शुभ्रामल द्वारा प्रस्तुत किया गया। संचालन संजय श्रीवास्तव एवं आभार डा. मनोज मिश्र ने व्यक्त किया।
अतिथि का स्वागत  डा. विक्रम देव द्वारा किया गया। इस अवसर पर डा. एच.सी. पुरोहित, डा. अविनाश पार्थिडकर, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. शैलेष प्रजापति, डा. इन्द्रेश, अशोक सिंह, रजनीश सिंह, एम.एम. भट्ट, सुशील प्रजापति, डा. विद्युत मल्ल समेत विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।                                                                                                                             
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
 8 मई 2016 
पूर्वांचल विश्वविद्यालय में योग महोत्सव का हुआ समापन 
योगमय जीवन बनाएं : सुरेन्द्र योगी 


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के ओपन थिएटर में रविवार की सुबह योग महोत्सव के दूसरे दिन  योगाचार्यों द्वारा योग प्रदर्शन एवं योगाभ्यास कराया गया. विश्वविद्याल में शनिवार की शाम को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देश पर दो दिवसीय योग महोत्सव की शुरुआत हुई थी. 

प्रसिद्ध योगाचार्य सुरेन्द्र योगी ने योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभागियों को योग के लाभों को विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने अपील की कि  अपने जीवन को योगमय बनायें। मन एवं शरीर को शुद्ध रखने से ही योग का पूर्ण लाभ  मिलता है.योग से मानसिक और शारीरिक कष्टों से मुक्ति मिलती है. योग से हमारे मस्तिष्क  में सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होता है। जो हमारे व्यक्तित्व को नया आयाम देता है. श्री योगी ने योग प्रदर्शन कर योगाभ्यास कराया। 

डॉ ध्रुव राज सिंह ने युवा और योग विषय पर अपने व्याख्यान में कहा कि आज तकनीकी के युग में युवाओं को मानसिक शांति योग से मिल  सकती है. वैश्विक स्तर पर योग के लिए  प्रशिक्षकों की मांग में तेजी से वृद्धि हो रही है. युवा योग प्रशिक्षक बन कर इस क्षेत्र में अपना बेहतर कैरियर भी बना सकते है. आयोजन सचिव डॉ विक्रम देव ने भी अपने विचार व्यक्त किये। योग के विभिन्न आयामों पर जय सिंह गहलोत एवं कृष्ण मुरारी ने भी विचार व्यक्त किये। 

योगाभ्यास कार्यक्रम में खड़े होकर किए जाने वाले आसन ताड़ासन, वृक्षासन,पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन बैठकर किए जाने वाले आसन भद्रासन, वज्रासन/वीरासन,अर्ध उष्ट्रासन, उष्ट्रासन,शशांकासन,उत्तानमंडूकासन एवं मरीच्यासन/वक्रासन उदर के बल लेटकर किए जाने वाले आसन मकरासन भुजंगासन एवं शलभासन पीठ के बल लेटकर किए जाने वाले आसन सेतुबंधासन, उत्तानपादासन,अर्धहलासन,पवनमुक्तासन एवं शवासन का प्रदर्शन कर योगाचार्यों ने अभ्यास करवाया। 

महोत्सव में आफताब डांस ग्रुप के कलाकारों ने नृत्य की  प्रस्तुति में योग के आसनों को भी प्रदर्शित किया। युवा कलाकार वैभव बिन्दुसार एवं शौर्य पाल ने गीत प्रस्तुत किये।शुभ्रा मल्ल ने देशभक्ति गीत मेरा जीवन है तेरे हवाले की प्रस्तुति की.अंजुम श्रीवास्तव ने शांति पाठ किया। 
संचालन संजय श्रीवास्तव एवं आभार डा. दिग्विजय सिंह राठौर  ने व्यक्त किया।इस अवसर पर डा.मनोज मिश्र, शशि, डॉ नागेंद्र द्विवेदी, डॉ कमलेश यादव, डॉ सतीश सिंह,हिमांचल सिंह,  डा. इन्द्रेश,एम.एम. भट्ट, सुशील प्रजापति, डा. विद्युत मल्ल, मोहन पांडेय, रमेश पाल, अरुण शर्मा,पंकज सिंह समेत विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।