Wednesday 27 May 2015

वोकेशनल स्टडीज के कार्यक्रम की शुरुआत के लिए कार्यशाला का आयोजन


विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में बुधवार को रोजगारपरक शिक्षा को दृष्टिगत रखते हुए बैचलर ऑफ़ वोकेशनल स्टडीज के कार्यक्रम की शुरुआत करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में पूर्वी उत्तर प्रदेश के बाजार की मांग के अनुरूप युवाओं को शिक्षित करने  एवं स्वावलम्बी बनाने के लिए विभिन्न आयामों पर चर्चा हुई. 

कार्यशाला में बतौर विषय विशेषज्ञ  जयप्रभा ग्रामीण तकनीकी शोध संस्थान की निदेशक डॉ नंदिता पाठक ने कहा कि विश्वविद्यालय ने  स्थानीय आवश्यकताओं  के अनुरूप व्यावसायिक एवं रोजगारपरक जो पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है उससे युवाओं को स्वाभिमान के साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।भारत  निर्माण बिना युवाओं के मजबूत हुए नहीं हो सकता। हमें पाठ्यक्रमों की शुरुआत ऐसे विषयों से करनी चाहिए जिसकी स्थानीय परिवेश में जरूरत हो.रोजगार सृजन में यह पाठ्यक्रम तुरंत प्रभावी हो सके. 
अध्यक्षीय उदबोधन में कुलपति प्रो पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा पूर्वांचल में व्याप्त बेरोजगारी को देखते हुए विश्वविद्यालय  सत्र २०१६ ऐसे  व्यावसायिक एवं रोजगारपरक पाठ्यक्रमों  की शुरुआत करेगा जो सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एवं डिग्री पाठ्यक्रम होंगे।इसके लिए  विश्वविद्यालय ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. यह पाठ्यक्रम महाविद्यालयों  में भी संचालित किये जायेंगे।

प्राचार्य डॉ लाल जी त्रिपाठी ने कहा कि युवाओं के सामने सबसे बड़ा संकट रोजगार है.विश्वविद्यालय उनके रोजगार सम्बंधित समस्याओं के निदान के लिए सीधी पहल कर रहा है. जिसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा। प्रो रामजी लाल ने कहा कि पहले चरण में इस पाठ्यक्रम की शुरुआत के लिए  क्षेत्र की आवश्यकताओं पर अध्ययन किया जा रहा है. डॉ मानस पाण्डेय ने भारत सरकार के राष्ट्रीय उच्चतर  शिक्षा अभियान की चर्चा की एवं शिक्षा की गुणवत्ता पर अपनी बात रखी. संचालन डॉ मनोज मिश्र एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजय प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी अमर चंद, प्रो वी के सिंह, डॉ एच सी पुरोहित, डॉ वंदना राय, डॉ अवध बिहारी सिंह , डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ सुनील कुमार, डॉ धर्मेन्द्र सिंह समेत अन्य मौजूद रहे. 



Monday 25 May 2015

सांस्कृतिक प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक परिषद द्वारा शनिवार को संकाय भवन में सांस्कृतिक प्रतियोगिता झंकार में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जीसी जायसवाल एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया गया। 
विश्वविद्यालय परिसर के विद्यार्थियों में कला पक्ष को निखारने के लिए सांस्कृतिक परिषद द्वारा तीन दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं सम्पन्न करायी गयी थी। जिसमें पेटिंग, नृत्य, नाटक, गायन, कोलाज, मेंहदी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ था। 

पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रो. जीसी जायसवाल ने कहा कि सफलता के लिए सार्थक प्रयास जरूरी है। बिना समर्पण के कभी भी मुकाम नहीं मिलता। किसी प्रतियोगिता में स्थान न पाने वाले को कभी निराश नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार न सफल हुए तो आगे कैसे सफल होंगे इसके लिए आत्मचिंतन करना चाहिए। 
अध्यक्षीय सम्बोधन में कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा कि आज के युवा ऐसे युग के निर्माता बनने जा रहे है जहां बहुत तेजी से परिवर्तन हो रहा है। आज की पीढ़ी बहुत भाग्यशाली है क्योंकि उसे जो सुविधाएं मिली है उसे पिछली पीढ़ी वंचित रही है। उन्होंने कहा कि अपने आत्मबल, सम्मान व शक्ति को सजोये और यह सोचे कि हम क्यों दूसरे से बेहतर है। यही से सफलता की शुरूआत होती है। 

पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी पुरस्कृत हुए। वन एक्ट प्ले में गोविंद मिश्रा की टीम को प्रथम, मूक अभिव्यक्ति में बिंदा ग्रुप प्रथम, कोलाज में अर्पिता अग्रहरि को प्रथम स्थान मिला। मेंहदी में मोनिका, चार्ट में अखिलेश भाष्कर, मेंहदी में प्रीति पाठक, फेस पेटिंग में स्मृति श्रीवास्तव, समूह नृत्य में नेहा यादव ग्रुप, एकल गायन में प्रिया मिश्रा, रंगोली में ज्योतिष एवं मोनिका को प्रथम स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। प्रतिभागियों को पुरस्कार के साथ-साथ शब्दकोष एवं प्रमाण पत्र भी दिया गया। 
स्वागत डा. आशुतोष सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. अविनाश पार्थडीकर ने किया। संचालन सांस्कृतिक परिषद के सचिव डा. एचसी पुरोहित ने किया। पुरस्कार समारोह में इस सत्र में सेवानिवृत्त हुए प्रो. रामजी लाल एवं प्रो. वीके सिंह को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वित्त अधिकारी अमरचंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डा. एम हसीन खां, डा. रजनीश भाष्कर, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. एसपी तिवारी, डा. सरिता सिंह, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. कार्तिकेय शुक्ल, डा. सुनील कुमार, डा. रूश्दा आजमी, डा. विवेक पाण्डेय, डा. चंद्रशेखर सहित कई लोग मौजूद रहे।

Saturday 16 May 2015

प्रो. रामजी लाल हुए सेवानिवृत्त, दी गयी विदाई

व्यवहारिक मनोविज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर रामजी लाल को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गयी। विदाई समारोह में प्रो. लाल ने कहा कि इस विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ शिक्षण कार्य कर बहुत ही सुखद अनुभूति हुई। पूर्वांचल क्षेत्र के विद्यार्थियों में असीम ऊर्जा व गुरू के प्रति समर्पण का भाव है जो उन्हें हर परिस्थिति में आगे बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षा का मंदिर है और एक मंदिर में जिस भाव से रहा जाता है उसी भाव को धारण करके मैंने यहां के विद्यार्थियों को शिक्षा दी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. आरएस सिंह ने कहा कि प्रो. रामजी लाल बहुत ऊर्जावान और कर्मठ शिक्षक रहे है। जिनके जीवन का मूल मंत्र अनुशासन रहा है। कुशीनगर महाविद्यालय से जो शैक्षणिक यात्रा शुरू की थी उसका एक सफर पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आज पूरा हो रहा है। प्रो. लाल ने व्यवहारिक मनोविज्ञान विभाग के लिए जो योगदान दिया है वह अद्वितीय है। 
विभागाध्यक्ष डा. अजय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रो. लाल ने विभाग को अंतरराष्ट्रीय पहचान देने में अपनी बड़ी भूमिका अदा की है। विभाग इनके समर्पण को कभी भुला नहीं पाएगा। डा. रामजी लाल को शिक्षकों एवं छात्रों की तरफ से स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम् प्रदान किया गया। इस अवसर पर डा. मनोज मिश्र, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. सुनील कुमार, डा. रूश्दा आजमी, पंकज सिंह, श्याम श्रीवास्तव समेत संकाय के विद्यार्थी मौजूद रहे। संचालन डा. अवध बिहारी सिंह ने किया।

Friday 8 May 2015

पीएचडी कार्यक्रम के पुनरावलोकन पर कार्यशिविर


 विश्वविद्यालय के संकाय भवन स्थित कांफ्रेस हाल में पीएचडी कार्यक्रम के तौर-तरीकों एवं दिशा-निर्देशों के पुनरावलोकन पर विश्वविद्यालय द्वारा एक कार्यशिविर का आयोजन किया गया। इसमें शोध संबंधी प्रावधानों को सुचारु रुप से सम्पादित करने के लिए 10 समूह बनाये गये थे जिसमें विश्वविद्यालय पीएचडी अध्यादेश 2013 के अलग-अलग बिंदुओं पर यूजीसी रेगुलेशन एक्ट 2009 की परिधि में प्रभावी संशोधनों पर विचार-विमर्श किया गया। प्रत्येक समूह के संयोजकों ने विचार-विमर्श के बाद समूह के सुझावों को प्रस्तुत किया। इन सुझावों पर कार्य शिविर में उपस्थित सभी प्रतिभागियों से विचार आमंत्रित किये गये।

सुझाव के प्रमुख बिंदुओं में स्नातक स्तर के शिक्षकों को भी शोध निर्देशक बनाया जाना, अवकाश प्राप्त शिक्षकों को पूर्वत शोध निर्देशक बने रहने देना, एम.फिल को पीएचडी प्रवेश परीक्षा से छूट देने संबंधी सुझाव दिये गये। कोर्स वर्क सेंटर, शोध केंद्र, शोध प्रबंध का मूल्यांकन, शोध सलाहकार समिति, विभागीय शोध समिति आदि पर भी प्रतिभागियों ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिये। कार्यशिविर में आमंत्रित बाह्य विशेषज्ञ दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के पूर्व डीन प्रो. वीपी सिंह, वनस्पति विज्ञान विभाग बीएचयू के प्रो. एके राय ने भी शोध की गुणवत्ता और शोध प्रक्रिया संपादित करने संबंधी सुझाव दिये। कार्य शिविर के सुझावों को विश्वविद्यालय के कुलपति को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंपा जाएगा। तद्नुसार नये शोध अध्यादेश की प्रक्रिया शुरु होगी। कार्यशिविर की अध्यक्षता कार्यक्रम संयोजक प्रो. डीडी दूबे ने किया। कार्यशिविर के समन्वयक प्रो. वीके सिंह एवं सहसमन्वयक डा. संगीता साहू ने कार्यशिविर की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यशिविर के सह संयोजक प्राचार्य डा. यूपी सिंह  ने कार्यशिविर के आयोजन एवं कार्यबिंदुओं पर प्रकाश डाला। संचालन कार्यशिविर के सहसंयोजक डा. राकेश सिंह ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के शिक्षक डा. घनश्याम सिंह, डा. अनिल प्रताप सिंह, डा. देवेंद्र नाथ सिंह, डा. ब्रादी नाथ सिंह, डा. अखिलेश सिंह, डा. राममोहन सिंह, डा. केएन सिंह, डा. राघवेंद्र कुमार पाण्डेय, डा. हसीन खान, डा. ज्ञानानंद शुक्ला, डा. बृजेंद्र सिंह, डा. जेपीएन सिंह सहित तमाम प्रतिभागी उपस्थित रहे।


Wednesday 6 May 2015

डा. मनोज मिश्र का हुआ स्वागत




  विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के प्राध्यापक डा. मनोज मिश्र को विज्ञान संचार का पुरस्कार प्राप्त करने के पर गुरूवार को दक्षिण भारत से जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में आने पर विभाग के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा स्वागत किया गया। 
विदित हो कि रविवार को पीजेटीएसएयू हैदराबाद विश्वविद्यालय के सभागार में बीते दिनों तीन-चार मई 2015 को कृषकों के सशक्तिकरण के लिए कृषि नवाचार विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में पूर्वी उत्तर प्रदेश में विज्ञान संचार में उत्कृष्ट योगदान के लिए डा. मनोज मिश्र को सम्मानित किया गया। डा. मिश्र वैज्ञानिक जागरूकता के लिए पिछले कई वर्षों से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में सक्रिय रहे है। शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जनमानस में वैज्ञानिक मनोवृत्ति के प्रसार के लिए उन्होंने कई कार्यशिविरों का आयोजन भी किया है। 
यह पुरस्कार आईसीएआर एवं सीआरआईडीए हैदराबाद के निदेशक डा. श्रीनिवास राव, आईआईआरआर के निदेशक डा. वी रविंद्र बाबू एवं कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय बंगलौर के कुलपति डा. एच शिवान्ना द्वारा संयुक्त रूप से प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह के साथ डा. मनोज मिश्र को प्रदान किया गया था। इस संगोष्ठी में 1200 से अधिक की संख्या में देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों के शिक्षाविद्, वैज्ञानिक, शोधार्थी एवं कृषि अनुसंधान से जुड़े लोगों ने प्रतिभाग किया था। इसके साथ ही डा. मनोज मिश्र को मास मीडिया के जरिए पूर्वी उत्तर प्रदेश में कृषि संचार पर उत्कृष्ट शोध पत्र प्रस्तुति हेतु बेस्ट पेपर प्रजेंटेशन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। 
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालयों के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में डा. मनोज मिश्र के आगमन पर स्वागत किया। इस मौके पर छात्र अंकित जायसवाल, नरेंद्र गौतम, कुलदीपक पाठक, प्रमोद सोनकर, राजेश, रिजवान, मनीष पाण्डेय एवं विभाग के शिक्षक डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. सुनील कुमार, डा. रूश्दा आजमी मौजूद रही।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

डा. मनोज मिश्र को विज्ञान संचार के लिए मिला पुरस्कार
हैदराबाद विश्वविद्यालय  में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में हुए सम्मानित
 वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल  विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के प्राध्यापक डा. मनोज मिश्र को परम्परागत माध्यमों के जरिए कृषि संचार में नवाचार के लिए विज्ञान संचार का पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार आईसीएआर एवं सीआरआईडीए हैदराबाद के निदेशक डा. श्रीनिवास राव, आईआईआरआर के निदेषक डा. वी रविंद्र बाबू एवं कृषि विज्ञान  विश्वविद्यालय बंगलौर के कुलपति डा. एच शि वान्ना द्वारा संयुक्त रूप से प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह के साथ डा. मनोज मिश्र को रविवार को प्रदान किया गया। पीजेटीएसएयू हैदराबाद के विष्वविद्यालय सभागार में तीन-चार मई 2015 को कृषकों के सश क्तिकरण के लिए कृषि नवाचार विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हुआ। इस संगोष्ठी में लगभग एक हजार की संख्या में देश  के प्रमुख  विश्वविद्यालयों  के शि क्षाविद्, वैज्ञानिक, शोधार्थी एवं कृषि अनुसंधान से जुड़े लोगों ने प्रतिभाग किया है।
इसके साथ ही डा. मनोज मिश्र को मास मीडिया के जरिए पूर्वी उत्तर प्रदेश  में कृषि संचार पर उत्कृष्ट शोध पत्र प्रस्तुति हेतु बेस्ट पेपर प्रजेंटेषन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। विदित हो कि डा. मनोज मिश्र द्वारा परम्परागत माध्यमों के जरिए विज्ञान संचार को आम जन तक ले जाने के लिए करीब दो दर्जन कार्यशि विरों का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जा चुका है।
सुदूर दक्षिण में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के नाम दोहरी उपलब्धि हासिल होने पर विष्वविद्यालय के शि क्षकों डा. मानस पाण्डेय, डा. अजय प्रताप सिंह, डा. एचसी पुरोहित, डा. अविनाश  पाथर्डीकर, डा. आशु तोष सिंह, डा. अजय प्रताप सिंह, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. रुश्दा आजमी, डा. सुनील कुमार आदि ने खुशी  जाहिर करते हुए डा. मनोज मिश्र को बधाई दी।