Saturday 28 April 2018

पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी - प्रो वंदना


पर्यावरण जागरूकता के लिए गोष्ठी है हुआ आयोजन 
पोस्टर प्रतियोगिता  में माइक्रोबायोलॉजी की प्रीति को प्रथम

 विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा शनिवार को पर्यावरण जागरूकता के लिए  गोष्ठी का आयोजन संकाय भवन के कांफ्रेंस हॉल में किया गया।   इसके साथ ही  पर्यावरण विज्ञान विभाग में पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित हुई।

 गोष्ठी में विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रोफेसर वंदना राय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण किसी एक की नहीं वरन हम सभी की जिम्मेदारी है इसके संरक्षण के लिए आज एकजुट होने की आवश्यकता है।   उन्होंने कहा कि पर्यावरण से छेड़छाड़ से निकट भविष्य में विकट समस्या का सामना करना पड़ सकता है।  छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर अजय द्विवेदी ने कहा कि हमारा परंपरागत समाज पर्यावरण के प्रति बहुत संवेदनशील था लेकिन बदलते समय ने संवेदनशीलता को कम किया है।   उन्होंने कहा कि एक पौधा 10 संतानों के बराबर होता है।   इसी क्रम में बायो टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर राजेश शर्मा ने कहा कि धरती व्यक्ति की सभी जरूरतों को पूरा कर सकती है परंतु मनुष्य की लालच को तृप्त नहीं कर सकती।  मनुष्य की लालच ने  पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचाया है। 
 गोष्ठी में डॉक्टर प्रदीप कुमार एवं डॉक्टर विवेक पांडे ने भी अपने विचार व्यक्त किए।  गोष्ठी का संचालन पर्यावरण विज्ञान विभाग के शिक्षक डॉ कार्तिकेय शुक्ल ने किया।  पोस्टर प्रतियोगिता में विज्ञान संकाय के बायो टेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने अपनी कला के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्रतियोगिता में माइक्रोबायोलॉजी की प्रीति को प्रथम, पर्यावरण विज्ञान विभाग की श्रुति मिश्रा को द्वितीय एवं मिथिलेश  मिश्रा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।   विभिन्न गतिविधियों में डॉक्टर सुनील कुमार, डॉक्टर एस पी तिवारी, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ सुधांशु शेखर, डॉ प्रभाकर समेत विद्यार्थी मौजूद रहे।

Wednesday 25 April 2018

जॉब फेयर का अंतिम परिणाम जारी, 561 विद्यार्थियों का चयन हुआ


पूर्वांचल विश्वविद्यालय में संपन्न हुए दो दिवसीय जॉब फेयर में विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न पाठ्यक्रमों एवं महाविद्यालय से आए 561 विद्यार्थियों का अंतिम चयन हुआ है। बुधवार को ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल की निदेशक प्रोफेसर रंजना प्रकाश द्वारा अंतिम परिणामों की सूची जारी की गई।
जॉब फेयर में 17  कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया पूरी की। जिसमें  भारत स्टार सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, मोबिलिटी, अरनव इन्फो  सॉफ्ट लिमिटेड, एनसीआर कॉरपोरेशन इंजीनियरिंग, कोहिनूर एग्रो, न्यूट्री लाइफ प्राइवेट लिमिटेड, चंदन हेल्थ केयर लिमिटेड, यूरेका फोर्ब्स, यूएसजी, जी एन एन, इंडिया मार्ट, कार्वी ग्रुप, भीलवारा समेत अन्य कंपनियों ने चयन किया । चयनित विद्यार्थियों को कंपनियों द्वारा ऑफर लेटर भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

Tuesday 24 April 2018

जॉब फेयर में 500 विद्यार्थियों को मिला जॉब ऑफर

अंतिम परिणाम 25 अप्रैल को होगा जारी 
जॉब फेयर से विद्यार्थियों को मिली नई ऊर्जा - कुलपति 
 
विश्वविद्यालय में ट्रेनिंग में प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित जॉब फेयर में दूसरे दिन मंगलवार को विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न कंपनियों द्वारा  साक्षात्कार प्रक्रिया संपन्न कराई गई। दो दिवसीय जॉब फेयर में देर शाम तक  लगभग 500 विद्यार्थियों का चयन हुआ। कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा देर शाम तक साक्षात्कार की प्रक्रिया जारी रही।अंतिम चयन परिणाम बुधवार को जारी किया जायेगा।
कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव ने विद्यार्थियों के चयन पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने प्लेसमेंट सेल की निदेशक प्रो रंजना प्रकाश एवं चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में प्लेसमेंट होने पर राजभवन लखनऊ ने भी प्रसन्नता व्यक्त की है।

जॉब फेयर की शुरूआत 23 अप्रैल को हुई थी। मंगलवार को एमबीए एवं बीटेक के 510 से अधिक विद्यार्थियों ने चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग किया। विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय जॉब फेयर में 1600 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। जॉब फेयर के दूसरे दिन इंडियामार्ट, अर्नव इन्फोसॉफ्ट, आथेंटिक इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड, भीलवारा इंफोटेक, कैलास इंजीनियरिंग, चंदन हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, एनसीआर कॉरपोरेशन एवं कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा साक्षात्कार लिया गया।
दूसरे दिन कंपनी प्रतिनिधियों से इंजीनियरिंग संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर अशोक कुमार श्रीवास्तव एवं प्लेसमेंट सेल की निदेशिका प्रोफेसर रंजना प्रकाश ने बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर बात की।
प्रोफेसर रंजना प्रकाश ने ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल की रिपोर्ट प्रस्तुत किया उन्होंने कहा कि इस सत्र में परिसर के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कई प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए थे जॉब फेयर के पूर्व आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में 121 विद्यार्थियों का चयन पूर्व में हो चुका है। जॉब फेयर में 500 विद्यार्थियों के चयन का परिणाम अभी तक आया है।
इस अवसर पर प्रो अजय द्विवेदी, डॉ मनोज मिश्र, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ राजकुमार, डॉ संतोष कुमार,  डॉ अमरेंद्र सिंह, अनिल मौर्य, श्याम त्रिपाठी,  ऋषि सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Monday 23 April 2018

पीयू में जॉब फेयर 2018 हुआ आयोजन


जॉब फेयर में उमड़े विद्यार्थी, विश्वविद्यालय में पहली बार लगा जॉब फेयर
24 अप्रैल को  भी चलेगा जॉब फेयर
कुलपति ने फीता काटकर किया शुभारंभ

विश्वविद्यालय में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जॉब फेयर 2018 का आयोजन किया गया । विश्वविद्यालय में पहली बार रोजगार के लिए इस तरह का वृहद् आयोजन किया गया है। जॉब फेयर का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर  राजाराम यादव एवं नई दिल्ली से आए भारत सरकार के पूर्व उप सचिव कृष्ण दत्त समाधिया  ने  किया।
अपने संबोधन में कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने कहा कि आज के दौर में पुरुषार्थ चतुष्ट्य में अर्थ महत्वपूर्ण हो गया है।  इस जॉब फेयर में जो विद्यार्थी भाग लेने आए हैं वह अपने भविष्य के प्रति सजग  हैं। विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देने के साथ-साथ बेहतर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ऐसे आयोजन करता रहेगा। उन्होंने कहा कि  विद्यार्थी मन से अध्ययन करें ,विश्वविद्यालय उन्हें रोजगार मुहैया करने में आगे रहेगा।  कुलपति ने विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनसे विस्तार पूर्वक बातचीत की।
प्लेसमेंट सेल की निदेशक  प्रोफेसर रंजना प्रकाश ने कहा कि विश्वविद्यालय की छवि   शिक्षकों के साथ-साथ उसके विद्यार्थियों से भी होती है हमारे विद्यार्थियों का भविष्य बेहतर हो इसलिए आज यह जॉब फेयर लगाया गया है।  जॉब फेयर 2018 में 1125 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया।  परिसर के इंजीनियरिंग, प्रबंधन , जनसंचार, फार्मेसी, व्यावहारिक मनोविज्ञान आदि विषयों के अतिरिक्त 20 महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी प्लेसमेंट प्रक्रिया में प्रतिभाग किया। मड़ियाहूं पीजी कालेज के विद्यार्थियों का उत्साह देखते  बनता था। जॉब फेयर के पहले दिन 17 कंपनियों के प्लेसमेंट प्रक्रिया में विद्यार्थियों ने अपना कौशल दिखलाया, जिसमें भारत स्टार सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, मोबिलिटी, अरनव इन्फोसॉफ्ट, ऑथेंटिक इंफोसॉफ़्ट लिमिटेड, एनसीआर कॉरपोरेशन इंजीनियरिंग, कोहिनूर एग्रो, न्यूट्री लाइफ प्राइवेट लिमिटेड, चंदन हेल्थ केयर लिमिटेड, यूरेका फोर्ब्स, यूएसजी, जीएनएन, इंडिया मार्ट, कार्वी ग्रुप, ई जेड मूव्स  कंपनियां शामिल हुई।बीटेक एवं एमबीए के विद्यार्थियों के लिए 24 अप्रैल को भी कई कंपनियों द्वारा कैंपस चयन किया जाएगा। सोमवार को फॉर्मेसी, संकाय भवन, फॉर्मेसी, एम .बी.ए  और विश्वसरैया हॉल में देर शाम तक इंटरव्यू चला ।
जॉब फेयर में कंपनियों द्वारा लिखित परीक्षा समूह परिचर्चा एवं साक्षात्कार की प्रक्रिया संपन्न कराई गई, जिसका परिणाम 24 अप्रैल को जारी किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी एम के सिंह और रंजनाप्रकाश ने कंपनियों के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मनित किया।
प्लेसमेंट  सेल के श्याम त्रिपाठी एवं ऋषि सिंह ने विभिन्न गतिविधियों का समन्वय किया।
 इस अवसर पर कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल प्रो बीवी तिवारी, प्रो अजय द्विवेदी, प्रो अशोक कुमार  श्रीवास्तव, प्रो मानस पांडेय, प्रो वंदना राय, प्रो राजेश शर्मा, प्रो बी डी शर्मा, डॉ मनोज मिश्रा, डॉ संतोष कुमार, डॉ राजकुमार सोनी, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ सुनील कुमार समेत तमाम लोग मौजूद थे ।

Saturday 21 April 2018

डॉ झाँसी मिश्रा को नीदरलैंड में मिला यंग साइंटिस्ट अवार्ड

विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग की शिक्षिका डॉ. झांसी मिश्रा को नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में भैषज्य  विज्ञान में उत्कृष्ट योगदान के लिए यंग साइंटिस्ट अवार्ड दिया गया।  डॉक्टर मिश्रा ने एम्स्टर्डम में 16- 17 अप्रैल को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में फार्मूलेशन एंड  इवेलवेशन  ऑफ़ फ़ास्ट डिसॉल्विंग टेबलेट्स हैविंग एंटी डायबटिक एक्टिविटी विषय पर शोध प्रस्तुत किया।डॉ मिश्रा ने बताया कि 15 से अधिक देशों के शिक्षक एवं वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया।डॉ. झांसी मिश्रा भुवनेश्वर उड़ीसा की मूल निवासी हैं। वर्तमान समय में डॉ. मिश्रा के राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय 30 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हैं।
शनिवार को विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में डॉ झाँसी मिश्रा को कुलपति डॉ राजाराम यादव एवं महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद  गिरि ने बधाई दी। इस अवसर पर कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, डॉ मनोज मिश्र, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ आलोक कुमार दास, डॉ. पुनीत धवन, संजय श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

जॉब फेयर में आएंगी 20 कंपनियां


कैंपस सलेक्शन में पूर्वांचल विश्वविद्यालय राज्य विश्वविद्यालयों में सबसे आगे -कुलपति



विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में शनिवार को कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर राजाराम यादव की अध्यक्षता में जॉब फेयर 2018 की सफलता के लिए बैठक हुई। कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर राजाराम यादव ने कहा कि राज्य विश्वविद्यालयों में पूर्वांचल विश्वविद्यालय कैंपस प्लेसमेंट में सबसे आगे है। विद्यार्थियों को पढ़ाई के बाद आसानी से रोजगार   मिले इसके लिए जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षक के लिए विद्यार्थी सबसे महत्वपूर्ण होता है। विद्यार्थियों  को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विश्वविद्यालय हर स्तर पर प्रयास करता रहेगा।

ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल की निदेशक प्रोफेसर रंजना प्रकाश ने कहा कि  23 अप्रैल को आयोजित होने वाले जॉब फेयर में अब तक 20 कंपनियों के आने की स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि जॉब फेयर में भाग लेने के लिए विद्यार्थी रविवार तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें। विश्वविद्यालय परिसर पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थी एवं पास आउट हो चुके विद्यार्थी जॉब फेयर में भाग ले सकते हैं। इसके साथ ही महाविद्यालय के विद्यार्थियों को जॉब फेयर में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।विद्यार्थियों को महाविद्यालय द्वारा निर्गत पहचान पत्र,10 पासपोर्ट साइज़ फोटो ,बायोडाटा और आधारकार्ड लाने को कहा गया है। 


जॉब फेयर को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन भी किया गया है। बैठक में कुलसचिव  सुजीत कुमार जायसवाल, प्रो.  बीबी तिवारी,  प्रो.मानस पांडे,  प्रो. अजय प्रताप सिंह,  प्रो.अजय द्विवेदी,  प्रो. वंदना राय,  प्रो. बी डी शर्मा, डॉ मनोज मिश्र, डॉ राजकुमार सोनी, डॉक्टर संतोष कुमार, डॉ सुनील कुमार,डॉ दिग्विजय सिंह राठौर समेत तमाम लोग मौजूद रहे।




Friday 20 April 2018

इग्नू के नव प्रवेशित विद्यार्थियों के परिचय समारोह का हुआ आयोजन


वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित इंदिरा गाँधी नेशनल  ओपन  यूनिवर्सिटी  अध्ययन केंद्र द्वारा नव प्रवेशित विद्यार्थियों के परिचय समारोह का आयोजन शुक्रवार को  किया गया।इस अवसर पर  अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने सभी शिक्षार्थियों को इग्नू पाठ्यक्रम से संबंधित सत्रीय कार्य, काउंसलिंग एवं परीक्षा इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी एवं परिचय पत्र वितरित किया।  इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि प्रोफेसर मानस पांडे ने बताया कि इग्नू  के माध्यम से छात्र-छात्राएं अल्प अवधि के रोजगार एवं कौशल विकास के पाjansठ्यक्रम से अतिरिक्त ज्ञान अर्जित कर सकते हैं।  विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर अविनाश पाथर्डीकर ने  इग्नू पाठ्यक्रम की उपयोगिता एवं प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए पाठ्यक्रमों के बारे में  जानकारी दी।  संचालन डॉ आशुतोष सिंह एवं धन्यवाद   डॉ ऋषिकेश ने दिया।

महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरि विश्वविद्यालय परिसर में



विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार को दशनाम जूना अखाड़ा के पूज्य संत महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद  गिरि जी महाराज का आगमन  हुआ। कुलपति प्रो. डॉ. राजाराम यादव ने उनका स्वागत अपने आवास पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर उपस्थित विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए स्वामी यतींद्रानंद  गिरि ने कहा कि धर्म  और जाति आधारित राजनीति से देश को बहुत नुकसान हुआ है। आज इसे रोकने की जरूरत है।  इस अवसरवादी विचारों से उपर उठकर  मजबूत राष्ट्र के निर्माण में हमे अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना होगा। आज राष्ट्रवाद  पर हमें काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर  देश की  सियासत और खासतौर पर  इलेक्ट्रानिक मीडिया हमें आपस में जातियों के नाम पर बांटनें का काम कर रही है। दूरगामी परिणाम से अनभिज्ञ हम आपस में ही संघर्षरत हैं। अब  यह बातें बंद होनी चाहिए। देश का सम्मान आपसी एकजुटता में है। उन्होंने कहा कि आज  ब्रिटेन एवं उनकी  महारानी ने भी  भारत के विराट अस्तित्व  को समझा है, जिससे   विश्व में देश का और प्रधानमंत्री जी का  गौरव बढ़ा  है।  इस अवसर पर प्रो. बीबी  तिवारी, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल , वित्त अधिकारी एमके सिंह ,परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह, डॉ संतोष कुमार,डॉ मनोज मिश्र,डॉ राजकुमार सोनी , डॉ के एस तोमर, डॉ संजय श्रीवास्तव, डॉ. पुनीत धवन सहित लोग उपस्थित रहे। 

Saturday 14 April 2018

भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव रामजी आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में गोष्ठी आयोजित



विश्वविद्यालय के विश्वेश्वरैया सभागार में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव रामजी आंबेडकर  की जयंती के  उपलक्ष्य में  शनिवार  को  आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने बाबा साहेब  के समग्र व्यक्तित्व पर विचार मंथन किया।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ राजाराम यादव ने कहा कि जो समस्त में व्याप्त होता है समाज में वही पूजनीय होता है। बाबा साहेब ने समाज से कुरीतियों को हटाने का अमृत कार्य किया है। जब तक यह धरती रहेगी बाबा साहेब अमर  रहेंगे। उन्होंने कहा कि  भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है  कि  जब- जब समाज में कुरीतियां आएगी तब- तब मेरा अवतरण होगा। इस रूप में बाबा साहेब देवदूत थे। उन्होंने कहा कि  बाबा साहेब के गुरुजन ब्राह्मण थे। गुरुदक्षिणा में बाबा साहेब ने अपने ब्राह्मण गुरु का उपनाम अपने साथ जोड़ कर गुरु शिष्य परम्परा को एक नई ऊंचाई दी है। वे अत्यंत लोकप्रिय विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाजसुधारक थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने सामाजिक भेद भाव के विरुद्ध अभियान चलाया। श्रमिकों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया।बाबा साहेब का मानना  था कि  भारत का प्राचीन ज्ञान -विज्ञान  जब  तक पुनःप्रस्फुटित नहीं होगा तब तक विश्व का कल्याण संभव नहीं है। आपने  भारत को विखंडित नहीं होने दिया और न ही आप अंग्रेजों के झांसे  में आये। देश की एकता और अखंडता को बरकरार रखने के लिए  यह राष्ट्र सदैव बाबा साहेब का  कृतज्ञ रहेगा। 


कार्यक्रम के  पूर्व भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव रामजी आंबेडकर के चित्र पर उपस्थित सभी लोगों ने माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित किया।    बाबा साहेब के समग्र व्यक्तित्व को रेखांकित करते हुए  प्रो. वीडी शर्मा ,प्रो. अजय द्विवेदी ,डॉ संतोष कुमार, डॉ मनोज मिश्र ,डॉ राज कुमार ,डॉ इंद्रेश गंगवार ,डॉ करुणा और विशाल चौबे ने भी गोष्ठी को सम्बोधित किया। उपस्थित सभी का स्वागत कार्यक्रम संयोजक शीलनिधि सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ संजय श्रीवास्तव एवं संचालन श्यामल श्रीवास्तव द्वारा  किया गया । इस अवसर पर डॉ अमरेंद्र सिंह ,डॉ राजीव कुमार ,डॉ विद्युत् मल्ल ,अनिल श्रीवास्तव सहित विद्यार्थी मौजूद रहे। 

Tuesday 10 April 2018

राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा प्रेम शुक्ल ने की कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ राजाराम यादव से मुलाकात -विश्वविद्यालय के विकास को लेकर की बात

                       


 विश्वविद्यालय  में मंगलवार को वरिष्ठ पत्रकार एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल एवं  दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार के अध्यक्ष आशीष गौतम ने कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ राजाराम यादव से मुलाकात कर विश्वविद्यालय की वर्तमान  एवं भविष्यगत योजनाओं पर चर्चा की। कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ राजाराम यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय की स्थापना को 30 वर्ष हो गए हैं। इन वर्षों  में  विश्वविद्यालय ने शिक्षा, शोध, शैक्षणिक एवं पराशैक्षणिक क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धिया अर्जित की है।  विश्वविद्यालय को वर्ष 2016 में नैक द्वारा बी प्लस ग्रेड प्रदान किया गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पोर्टल शोधगंगा पर विश्वविद्यालय का देश में तीसरा स्थान है। विश्वविद्यालय के समस्त शोध ग्रन्थ  डिजिटल रूप में पढ़े जा सकते है। विश्वविद्यालय द्वारा प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिक विज्ञान संस्थान , अशोक सिंघल भारतीय परंपरागत विज्ञान शोध संस्थान,गो विज्ञान अनुसंधान केंद्र एवं गोरक्षनाथ आध्यात्मिक विज्ञान एवं योग केंद्र की शीघ्र स्थापना आने वाले सत्र  से की जा रही है। उन्होंने कहा कि    देश में सबसे अधिक राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक इस विश्वविद्यालय के विद्यार्थी हैं, जिनकी संख्या 60 हजार है। विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय क्षितिज पर स्थापित करने हेतु इसी सत्र  में  वस्तु एवं सेवा कर, ग्रोथ ऑफ साइंस एन्ड टेक्नालाजी इन  कैम्पस ऑफ यूनिवर्सिटी एवं  विश्वविद्यालय में शिक्षा पद्धति विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का  गया। जिस  में देश के जाने -माने 200 से अधिक शिक्षाविद ,वैज्ञानिक एवं सामाजिक सक्रियक  ने प्रतिभाग कर विश्वविद्यालय को एक नई ऊंचाई दी है ।  उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय   के तीस वर्षों के इतिहास में पहली बार  प्लेसमेन्ट सेल  के  प्रयास से  देश के प्रमुख औद्योगिक संस्थानों ने  विश्वविद्यालय के  विद्यार्थियों को कैम्पस सेलेक्शन में चयनित किया है जो हम सभी के लिए नई ऊर्जा का संचार करेगा । विश्वविद्यालय परिसर में स्नातक स्तर पर इंजीनियरिंग की छः शाखाओं इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एंड इन्स्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर सांइस एंड इंजीनियरिंग, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग तथा बी-फार्मा की शिक्षा दी जा रही है। इसके अतिरिक्त स्नातकोत्तर स्तर पर एम.सी.ए., एम.बी.ए., एम.बी.ए बी.ई., एग्रीबिजनेस, ई-कामर्स, एम.बी.ए0 एफ.सी., एम.बी.ए. एच.आर.डी., एम.ए. मास कम्युनिकेशन, व्यावहारिक मनोविज्ञान, एम.एस.सी. बायोटेक्नॉलाजी, पर्यावरण विज्ञान, अप्लायड माइक्रो बायोलॉजी, अप्लायड बायोकेमेस्ट्री विषयों की शिक्षा प्रदान की जाती है।  कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ राजाराम यादव ने  प्रेम शुक्ल  एवं  आशीष गौतम को अंगवस्त्रम तथा उत्तर -प्रदेश के  श्री  राज्यपाल राम नाईक की कृति चरैवेति -चरैवेति भेंट की। इस अवसर पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार के  संयोजक संजय चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे।