Monday 31 July 2017

पाठ्यक्रम से जुड़ेगा जीएसटी


वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव ने सोमवार को बताया   कि  जी एस टी  को विश्वविद्यालय पाठ्यक्रम से शीघ्र जोड़ा जायेगा। वे आज कुलपति सभागार में आगामी 3 अगस्त को आयोजित होने वाले वस्तु एवं सेवा कर: आयाम  एवं अवसर विषयक संगोष्ठी की तैयारियों को लेकर  आयोजन समिति के साथ बैठक कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि अर्थशास्त्र,वित्त  और कॉमर्स के विद्यार्थियों को जीएसटी का ज्ञान बहुत जरुरी है। आज जीएसटी से संबंधित जानकारी एवं उसको सरलीकृत रूप में समाज तक   पहुचाने  की जिम्मेदारी विश्वविद्यालयों पर है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय  इस गोष्ठी का आयोजन परिसर में करके प्रबुद्ध जनों ,व्यापारी वन्धुओं ,सामाजिक सक्रियक के साथ  अपने परिक्षेत्र के सभी महाविद्यालयों के अर्थशास्त्र एवं वाणिज्य  के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को भी आमंत्रित कर रहा है। विदित हो कि  गोष्ठी में  मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रोफेसर दिनेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि  राज्यमंत्री शहरी विकास,राहत  एवं पुनर्वास गिरीश चंद्र यादव  एवं   पूर्व प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त भारत सरकार  गिरीश  नारायण पांडेय तथा  बतौर वक्ता संयुक्त कमिश्नर राज्य कर आर  एन पाल, डिप्टी कमिश्नर राज्य कर  सुजीत जायसवाल  एवं  सीए अमित गुप्त को  आमंत्रित किया गया है।
 बैठक में कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव ने गोष्ठी के सफल संचालन हेतु आयोजन समिति के सभी  सदस्यों  से अब तक के किये कार्यों की समीक्षा एवं आयोजन के विविध पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। संगोष्ठी के संयोजक डॉ. अविनाश पाथर्डीकर  ने  संगोष्ठी की तैयारियों के बारे में बताया। गोष्ठी के समन्वयक डॉ मानस पांडेय एवं  आयोजन सचिव डॉ. अमित वत्स  ने आयोजन के रूप रेखा  पर  चर्चा की ।  बैठक में प्रोफेसर बीबी तिवारी , वित्त अधिकारी एम्  के सिंह, कुलसचिव डॉक्टर देवराज, उप कुल सचिव संजीव सिंह , डॉ. ए के श्रीवास्तव,डॉ वीडी शर्मा , डॉ. अजय प्रताप सिंह, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. अजय द्विवेदी,डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. सुरजीत  यादव,  डॉ. आशुतोष कुमार सिंह,डॉ सुनील कुमार ,डॉ अवध बिहारी , डॉ के एस  तोमर,संजय श्रीवास्तव  सहित तमाम शिक्षक -कर्मचारी  मौजूद  रहे।  

Thursday 27 July 2017

विश्वविद्यालय में 3 अगस्त को आएंगे उपमुख्यमंत्री

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रोफेसर दिनेश शर्मा का आगमन 3 अगस्त को वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल   विश्वविद्यालय परिसर में हो रहा है।  विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर  राजाराम यादव ने बताया कि परिसर के संगोष्ठी भवन में 3 अगस्त को पूर्वाह्न    11  बजे  जीएसटी पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में  उप मुख्यमंत्री प्रोफेसर दिनेश शर्मा  बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। विदित हो कि  विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों ,कर्मचारियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं शहर के व्यापारी बंधुओं को जीएसटी से परिचित कराने हेतु इस विषय  पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन कर रहा है।  संगोष्ठी में पूर्व आईएएस  गिरीश नारायण पांडे, संयुक्त कमिश्नर राज्य कर आर  एन पाल, डिप्टी कमिश्नर राज्य कर  सुजीत जायसवाल एवं सीए अमित गुप्त को बतौर वक्ता आमंत्रित किया गया है।  इस संबंध में आयोजन की समिति की एक आवश्यक बैठक गुरुवार को कुलपति कार्यालय में  आहूत की गई। बैठक में  डॉक्टर अविनाश पाथर्डीकर, डॉक्टर अजय प्रताप सिंह,डॉक्टर मनोज मिश्र, डॉक्टर आशुतोष सिंह, , डॉक्टर अमित वत्स, डॉक्टर दिग्विजय सिंह राठौर, डॉक्टर सुरजीत यादव, डॉक्टर आलोक सिंह, डॉक्टर के एस तोमर,  रविशंकर शुक्ल आदि उपस्थित रहे। 

Monday 24 July 2017

एम् ए व्यवहारिक मनोविज्ञान एवं जनसंचार विषय में प्रवेश को मंगलवार को सुबह 11:00 बजे से काउंसलिंग

 वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पीयू कैट  2017 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का प्रवेश विश्वविद्यालय में मंगलवार से शुरू हो रहा है।  संकाय  भवन में  अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान संकाय के  एम् ए व्यवहारिक मनोविज्ञान एवं जनसंचार  विषय  में प्रवेश के लिए मंगलवार को सुबह 11:00 बजे से काउंसलिंग होगी। पीयू कैट परीक्षा का परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर  अपलोड  है।  जनसंचार एवं व्यावहारिक मनोविज्ञान विषय  में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को जाति,आय सहित अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों एवं सेमेस्टर शुल्क  के साथ मंगलवार को संकाय भवन में बुलाया गया है।  

Tuesday 18 July 2017

पूर्वांचल विश्वविद्यालय - परीक्षा केंद्रों पर लगेंगे सीसी टीवी कैमरा


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल   विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजाराम यादव ने कॉलेजों में सीसी टीवी कैमरा लगवाने के निर्देश दिए है.आने वाले समय में जिन कॉलेजों में सीसी टीवी कैमरा होगा वही परीक्षा केंद्र बनायें जायेंगे। कुलपति प्रो राजा राम यादव ने कहा कि बीतें दिनों लखनऊ और दिल्ली में हुए कुलपति सम्मेलनों में परीक्षा केंद्रों पर सीसी टीवी कैमरा की अनिवार्यता का निर्णय लिया गया है। शासन के  इस निर्णय को विश्वविद्यालय प्राथमिकता से  लागू करेगा। सीसी टीवी कैमरा से परीक्षा सुचिता और पवित्रता बनी रहेगी। इसके द्वारा बेहतर निगरानी की जा सकेगी। इस सम्बन्ध में  कुलसचिव डॉ देवराज महाविद्यालओं को कुलपति के आदेश का पत्र भेज रहे है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय से आज़मगढ़, जौनपुर, मऊ, गाज़ीपुर और इलाहाबाद जनपद के  700 से अधिक कॉलेज  सम्बद्ध है। इस सत्र 2017 -18  की परीक्षा के लिए सीसी टीवी कैमरा अनिवार्य होगा।जिन कॉलेजों में सीसी टीवी कैमरा नहीं होगा वो किसी भी दशा में परीक्षा केंद्र नहीं बनाये जाएंगे। कुलसचिव डॉ देव राज ने बताया कि कॉलेजों को  सीसी टीवी कैमरा लगवाने के बाद विश्वविद्यालय में स्थापना का  प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

Monday 17 July 2017

कुलपति सभागार में परंपरागत ज्ञान एवं औषधियां विषयक विशेष व्याख्यान



जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में सोमवार को परंपरागत ज्ञान एवं औषधियां विषयक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में जवाहरलाल नेहरु राजकीय महाविद्यालय अरुणाचल प्रदेश के पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर वाई पी कोहली ने कहा कि 90 के दशक से विदेशी कंपनियों ने हमारे परंपरागत ज्ञान को विलुप्त करने का प्रयास किया।शीतल पेय एवं जंक फूड की संस्कृति के चलते नई पीढ़ी आज विभिन्न प्रकार की बीमारियों से पीड़ित है।  हमारे आसपास की वनस्पतियों के औषधीय गुणों से हमें वंचित रखा गया परिणामतः आज हम एलोपैथी दवाओं के सेवन के लिए विवश  है।  उन्होंने सत्तू, आंवला, मूली और मक्का के गुणों पर चर्चा करते हुए इस ज्ञान को आम लोगों तक ले जाने की अपील की।  उन्होंने कहा कि मक्के में विटामिन ई  की  प्रचुरता होती है जिसकी जानकारी अभी भी स्थानीय लोगों को कम है। यदि उन्हें इसकी जानकारी दे दी जाये  तो हम जर्मनी से आयात की जाने वाली विटामिन की गोलियों से मुक्ति पा जाएंगें।  स्थानीय वनस्पतियों में गिलोय के गुणों पर  उन्होंने कहा  कि रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाने में गिलोय की अचूक भूमिका है, हर घर में   गिलोय होना चाहिए।  इस वर्षा ऋतु में घर के आसपास गिलोय अवश्य रोपित करें।यह  सारी बीमारियों से  मुक्त रखेगा। आज जानकारी के आभाव में बहुत सारे  वृक्ष और वनस्पतियां विलुप्त हो गई है, समय आ गया है कि उनके गुणों से परिचित होते हुए इन्हें पुनर्जीवित किया जाए । 
कुलपति प्रो राजाराम यादव ने कहा कि फार्मेसी संस्थान द्वारा औषधीय गुणों से युक्त वनस्पतियों का संरक्षण एवं उनसे आयुर्वेदिक दवाओं का निर्माण कराया जायेगा।इसके साथ हीस्थानीय वनस्पतियों एवं  गो दुग्ध, घी,गो मूत्र एवं गोबर में प्राप्त गुणों से आम लोगों को जागरूक किया जायेगा। फार्मेसी संस्थान द्वारा निर्माण की गई सामग्रियों का प्रबन्ध अध्ययन संस्थान मार्केटिंग करेगा।
व्याख्यान माला में आयोजित प्रश्न प्रहर में प्रो  बी बी तिवारी, डॉ अजय द्विवेदी, डॉ मनोज मिश्रा, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर एवं डॉ नृपेंद्र सिंह ने सवाल किये। इस अवसर पर डॉ अजय प्रताप सिंह, डॉ मानस पांडेय, डॉ वंदना राय, डॉ राम नारायण, डॉ संतोष कुमार, डॉ रसिकेश, डॉ राजेश शर्मा, डॉ एस पी तिवारी, डॉ अवध बिहारी सिंह,डॉ संजीव गंगवार, डॉ राज कुमार सोनी समेत शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहें। 




पीएचडी प्रवेश परीक्षा में कंप्यूटर एप्लीकेशन विषय सम्मिलित

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में कंप्यूटर एप्लीकेशन विषय को सम्मिलित किया गया है।  जिसके लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2017 है।विश्वविद्यालय  परिसर में पहली बार कंप्यूटर एप्लीकेशन विषय में शोध प्रारंभ होने जा रहा है.विस्तृत  जानकारी  विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://www.vbspu.ac.inपर उपलब्ध है. 

Friday 7 July 2017

उद्योगों से तालमेल के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने की पहल



ब्रिटिश स्टील लन्दन के निदेशक बिजनेस डेवलपमेंट डॉ सूर्य  के साथ कुलपति  ने बैठक कर की  चर्चा 
  उद्योगों एवं व्यवसायों में हो रहे वैश्विक बदलावों एवं चुनौतियों से निपटने के लिए परिसर पाठ्यक्रम के विद्यार्थी तैयार हो सके इसके लिए कुलपति प्रो राजाराम यादव ने पहल की है. इस क्रम में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को इम्पीरियल कॉलेज लंदन के अकादमिक विजिटर और ब्रिटिश स्टील लन्दन के निदेशक बिजनेस डेवलपमेंट डॉ सूर्य कुमार सिंह के साथ कुलपति प्रो राजाराम यादव ने बैठक कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शोध संस्थानों और उद्योग की मांग और  वर्तमान  शिक्षा व्यवस्था के विभिन्न आयामों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की.

बैठक में ब्रिटिश स्टील लन्दन के निदेशक ब्रिटिश नागरिक डॉ सूर्य कुमार सिंह ने कहा कि  पूर्वांचल क्षेत्र के युवा बहुत ही ऊर्जावान है. इसकी माटी से निकल कर आज विश्व के तामाम देशों में अपने काम से पहचान बनाई है. विश्वविद्यालय ने उद्योग और व्यवसाय के मांग के अनुरूप कैसी शिक्षा दी जाये इस बारे में सोचा है यह बहुत ही सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि  विज्ञान एवं तकनीकी एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नित परिवर्तन हो रहे  है.शोध के द्वारा आज उद्योग एवं व्यवसाय का स्वरुप बदल गया है.पूर्वांचल के विद्यार्थी इन बदलावों से परिचित हो और उनसे उपजी चुनौतियों का सामना कर सके इसके लिए खाका खींचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए अपने स्तर पर हर संभव प्रयास करेंगे. डॉ सिंह आज़मगढ़ जनपद के रहने वाले है और ब्रिटिश नागरिक है और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के  प्रतिष्ठित एलन बी डोव स्मृति पुरस्कार से सम्मानित है. 
कुलपति प्रो राजा राम यादव ने डॉ सिंह को विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।उन्होंने विज्ञान, फार्मेसी एवं इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को  उद्योग एवं  व्यवसाय की वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए कैसे तैयार किया जाये इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन करेगा जिसमें विश्व के विभिन्न देशों से शिक्षा एवं उद्योग से जुड़े ख्यातिलब्ध लोगों को बुलाया जायेगा। इसके साथ ही इस सत्र में शैक्षिक विकास के लिए विद्वानों एवं इंडस्ट्री में नवाचार कर रहे लोगों को भी  विश्वविद्यालय में आमंत्रित किया जायेगा जिससे विद्यार्थी उद्योग की जरूरतों को पूरा कर सके. इस बैठक में डॉ संतोष, डॉ रवि प्रकाश, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर मौजूद रहे.