Friday 21 October 2022

शोध का बड़ा केंद्र बन रहा पीयू: केशव प्रसाद मौर्य

विश्वविद्यालय शिक्षा के साथ सामाजिक सरोकार में भी आगे- कुलपति 
विश्वविद्यालय में तीन भवनों और अशोक स्तंभ का हुआ लोकार्पण 
स्वदेशी मेले का भी हुआ आयोजन 

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चिंतन में संपोषित विकास की अवधारणा विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ द्वारा आयोजित की गई। इसके साथ ही अशोक स्तंभ और लाइब्रेरी समेत तीन भवनों का लोकार्पण एवं हस्तनिर्मित स्वदेशी मेला का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। 

संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश  को दुनिया में आगे करना है तो इसके लिए उत्तर प्रदेश को आगे करना होगा. इस कार्य में पूर्वांचल विश्वविद्यालय का बड़ा योगदान होगा. यह विश्वविद्यालय शोध का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम स्वदेशी उत्पादन के क्षेत्र में जितना आगे जायेंगे हमारी अर्थव्यवस्था उतनी ही मजबूत होगी. 
उन्होंने कहा कि पिछड़े गांवों को विकसित गाँव करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना को उत्तर प्रदेश पूरा कर रहा है. यहीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना था कि अंतिम व्यक्ति तक विकास की पहुंच हो। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में महापुरुषों के नाम पर कई केंद्र खुलने का असर यह है कि हम उनसे ऊर्जा लेकर शोध की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे है. 

संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि विश्वविद्यालय निरंतर आगे बढ़े इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने शिक्षा  के साथ ही  महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक कार्यों से एक अलग छवि का निर्माण किया है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कौशल विकास केंद्र के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है. कुलपति ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं खेल मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव को अंगवस्त्रम और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. स्वागत भाषण प्रो. मानस पांडेय  संचालन डॉ गिरिधर मिश्र एवं आयोजन सचिव डॉ. अनुराग मिश्र रहे उपमुख्यमंत्री ने रज्जू भैय्या भौतिकी शोध संस्थान, केंद्रीय पुस्तकालय के नवीन भवन, अशोक सिंघल परंपरागत शोध संस्थान और मुख्य द्वार के सामने बने अशोक स्तंभ का लोकार्पण किया। उन्होंने  रज्जू भैय्या परिसर में आयोजित स्वरोजगार मेला का भी उद्घाटन किया।

इस अवसर पर विधायक रमेश मिश्र, भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, सहायक कुलसचिवगण अमृतलाल, श्रीमती बबिता सिंह, अजीत प्रताप सिंह, दीपक सिंह,  प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो.अजय प्रताप सिंह,प्रो. वंदना राय, प्रो.राम नारायण, प्रो.अजय द्विवेदी, प्रो. अशोक कुमार श्रीवास्तव,  प्रो.देवराज सिंह,  प्रो. रवि प्रकाश, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो.रजनीश भास्कर, प्रो. मुराद अली, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ विजय सिंह, डॉ राहुल सिंह, डॉ राकेश यादव, डॉ विजय तिवारी,  डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ रसिकेश, डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ. सुनील कुमार, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ. श्याम कन्हैया, डॉ. नितेश जायसवाल, डॉ. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, डॉ. विनय वर्मा, मंगला प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे।


तीन पुस्तकों का किया विमोचन 

संगोष्ठी में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने डॉ. मनोज मिश्र एवं डॉ. सुधीर उपाध्याय द्वारा सम्पादित पुस्तक  एनवायरमेंटल कम्युनिकेशन- लैब टू लैंड,   प्रो. मानस पाण्डेय द्वारा सम्पादित दीनदयाल उपाध्याय का युग बोध, प्रो मानस पाण्डेय एवं डॉ आशुतोष सिंह द्वारा सम्पादित पुस्तक टूरिज्म इन इंडिया : चैलेंजेज एंड अपारच्युनिटी पुस्तक का विमोचन किया. 


उपमुख्यमंत्री ने तीन भवनों का किया लोकार्पण

जौनपुर। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय परिसर में मुख्य द्वार पर लगे अशोक स्तम्भ, प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भईया) भौतिकीय अध्ययन एवं शोध संस्थान, विवेकानन्द केन्द्रीय पुस्तकालय के नवीन भवन एवं उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग संस्थान के समीप अशोक सिंघल परम्परागत विज्ञान एवं तकनीकी संस्थान का लोकार्पण किया।

हस्त निर्मित स्वदेशी मेला लगा 

विश्वविद्यालय परिसर में हस्त निर्मित स्वदेशी मेला का आयोजन किया गया. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस मेले का उद्घाटन किया.  विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा  26 स्टाल लगाए थे. उपमुख्यमंत्री  ने स्टाल  का निरीक्षण किया एवं कम समय में इतना बढ़िया मेला लगाने पर आयोजक की प्रशंसा की. इसका संयोजन महिला अध्ययन केंद्र  एवं कौशल विकास केंद्र द्वारा किया गया था. जिसका संयोजन डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव ने किया.



Show quoted text

Monday 10 October 2022

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर गांव में चलाया गया जागरूकता अभियान

जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग के छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली. इसके साथ ही  देवकली गांव में नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया. कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने सरस्वती सदन से  जागरूकता रैली को रवाना किया.कार्यक्रम में  प्रो. अजय प्रताप सिंह ने कहा कि लोग मानसिक बीमारी को गंभीरता से नहीं  लेते है जबकि समाज में इसे गंभीरता से लेना चाहिए.

कार्यक्रम संयोजक डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव ने कहा कि लोग भूत- प्रेत, अंधविश्वास के चक्कर में पड़ कर अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते है, जो कि गलत है उन्होंने बताया जैसे हमारा शरीर बीमार होता है ठीक उसी तरह मस्तिष्क भी बीमार हो सकता है जिसे आजकल आसानी से मनोचिकित्सक के माध्यम से ठीक किया जा सकता है l स्वागत डॉ. मनोज पाण्डेय तथा आभार अन्नू त्यागी ने किया। इस अवसर पर डॉ. विजय सिंह, डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ. सुनील, उद्देश्य सिंह,प्रिंस के साथ साथ मनोविज्ञान की  छात्र छात्राएं पवन सोनकर, आराधना विश्वकर्मा, विवेक सिंह,प्रिया यादव, अंजली मिश्रा, दिव्या सोनकर आदि उपस्थित रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के निधन पर पीयू में हुई शोकसभा

जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर  शोक सभा आयोजित की गई। 
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूर्वांचल के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। उन्होंने भारतीय राजनीति को न सिर्फ नई दिशा दी बल्कि सामाजिक परिवर्तन की इबारत भी लिखी। उन्होंने महिलाओं को सियासत में भागीदारी दिलाने के लिए निरंतर आवाज बुलंद की। 
विश्वविद्यालय  में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, सहायक कुलसचिव  अमृतलाल, दीपक कुमार सिंह, डॉ. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, प्रो. मानस पांडेय, प्रो. प्रदीप कुमार, डॉ मनोज मिश्र, डॉ आशुतोष सिंह, डॉ. गिरिधर मिश्र, डॉ सुनील कुमार, डॉ दिग्विजय सिंह, डॉ. आलोक दास, डॉ. सुशील कुमार, डा. धीरेन्द्र  चौधरी, रामसमुझ, अनिल श्रीवास्तव, हेमंत श्रीवास्तव, श्याम श्रीवास्तव, स्वतंत्र कुमार आदि उपस्थित थे।

Saturday 8 October 2022

शोध के लिए डॉ. मनीष प्रताप को मिला अनुदान

आई आई टी बीएचयू के साथ मिलकर करेंगे शोध 

 वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के उमानाथ सिंह अभियांत्रिकी संस्थान के भौतिकी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनीष प्रताप सिंह को विज्ञान एवं अभियांत्रिकी अनुसंधान बोर्ड नई दिल्ली   द्वारा शोध के लिए 18 लाख का अनुदान मिला है।
इस अनुदान से डॉ. मनीष  3 वर्ष तक  द्विआयामी पदार्थ के ऊर्जा स्तर में आयनिक तरल पदार्थ द्वारा  परिवर्तन तथा उसके इलेक्ट्रॉनिक्स में अनुप्रयोग पर शोध करेंगे। यह शोध कार्य आई आई टी,काशी हिन्दू विश्वविद्यालय  के साथ संयुक्त रूप से किया जायेगा। 
डॉ. मनीष को इसके पूर्व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से स्टार्ट अप शोध अनुदान एवं उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से उत्कृष्टता केंद्र के लिए अनुदान मिल चुका है. डॉ मनीष के 30 शोध पत्र  अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित  है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सेवा के पूर्व वह लन्दन एवं यूरोप में शोध कार्य कर चुके है।

Friday 7 October 2022

कल्कि की लघुकथाएँ पुस्तक का राज्यपाल ने किया लोकार्पण

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. मनोज मिश्र द्वारा संपादित पुस्तक कल्कि की लघुकथाएँ का लोकार्पण शुक्रवार को राजभवन के प्रज्ञा कक्ष में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा किया गया।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विश्वविद्यालय को प्रदत्त  सेंटर ऑफ एक्सीलेंस अनुवाद  के अंतर्गत दक्षिण  भारत के प्रख्यात साहित्यकार रामास्वामी कृष्ण मूर्ति कल्कि की मूल तमिल भाषा में लिखे साहित्य का हिंदी अनुवाद कराया गया है। इसे  कल्कि की लघु कथाएं  पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया गया जिसका अनुवाद चेन्नई की डॉ. ए. जी.मातंगी ने किया है।

डॉ. मनोज मिश्र ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में  भारतीय भाषाओं के उन्नयन को दृष्टिगत रखते हुए कल्कि की कथाएँ पुस्तक में तमिल के साथ-साथ उसका हिंदी अनुवाद भी  प्रकाशित  है। तमिलनाडु  के पुथमंगलम में पैदा हुए  महान साहित्यकार, साहित्य अकादमी सम्मान से सम्मानित रामस्वामी कृष्णमूर्ति (कल्कि) की रचनाओं में तत्कालीन समाज एवं लोक परम्परा का सुंदर चित्रण है। उन्हें तमिल उपन्यासों को एक नए दौर में ले जाने वाला साहित्यिक योद्धा माना गया है।

इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी,अपर मुख्य सचिव श्रीमती कल्पना अवस्थी, विशेष कार्याधिकारी प्रो पंकज एल. जानी, कुलसचिव महेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक वी.एन. सिंह, प्रो. मानस पांडेय, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो. देवराज सिंह, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. गिरिधर मिश्र, डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. पुनीत धवन, डॉ. मिथिलेश यादव,डॉ. धीरेन्द्र चौधरी, डॉ. आलोक दास, डॉ. सुजीत चौरसिया, डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, डॉ. प्रियंका कुमारी,  डॉ. प्रभाकर सिंह, अशोक यादव,डॉ. सत्यम उपाध्याय राजभवन के अधिकारी गण, निजी सचिव कुलपति डॉ लक्ष्मी प्रसाद मौर्य उपस्थित रहे।

Sunday 2 October 2022

गाँधी जयंती पर विश्वविद्यालय में नशा न करने की दिलाई गई शपथ

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में गाँधी जयंती के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत नशीली दवाओं के दुरुपयोग न करने की कर्मचारियों,प्रशासनिक अधिकारियों,विद्यार्थियों, एवं शिक्षकों को शपथ दिलाई गई।
 शपथ में उपस्थित सभी ने समवेत स्वर में कहा कि हमें  अहसास हैं कि हमारे देश में, विशेष रूप से युवाओं के बीच नशीली दवाओं का दुरुपयोग बढ़ता जा रहा हैं औेर ये चिंता का विषय हैं। हम शपथ लेते हैं की हम नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम में सहयोग करेंगे। हम वचन देते हैं कि किसी भी प्रयोजन के लिए किसी भी प्रकार से हानिकारक अथवा अवैध पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे।
हम प्रत्येक व्यक्ति, विशेषतः युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूकता पैदा करेंगे ताकि भारत का युवा वर्ग नशा मुक्त जीवन- यापन कर सके और वे समाज के रचनात्मक और महत्वपूर्ण सदस्य बन सकें।
अंततः सभी ने शपथ लिया कि आज हम प्रतिज्ञा करते हैं कि नशे से दूर रहेंगे और स्वस्थ जीवन-यापन करेगे।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य, कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय,नोडल अधिकारी प्रो अजय प्रताप सिंह, डॉ मनोज मिश्र, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, एनएसएस समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव सहित समस्त शिक्षक, प्रशासनिक अधिकारी, विद्यार्थी सहित बहुत संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर : प्रो. निर्मला एस. मौर्य

गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी गई पुष्पांजलि

स्थापना दिवस पर वीर बहादुर सिंह, गांधीजी और लाल बहादुर शास्त्री को विश्वविद्यालय परिवार ने किया नमन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में दो अक्टूबर रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के साथ विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर गांधी वाटिका में गांधीजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर रामधुन गाया गया। 
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य ने स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए संस्थापक स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह को नमन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उनकी अहम भूमिका थी। उनके चिंतन से प्रेरणा लेकर विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति के पर अग्रसर है।
गांधी जयंती के अवसर पर उन्होंने कहा कि युवाओं को गांधीजी के एकादश व्रत से प्रेरणा लेकर देश के विकास में सहभागिता निभानी चाहिए।
धरती के लाल पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए उनकी सादगी पर चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार उनके नारा को साकार करने के लिए किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही है।
स्थापना दिवस पर माननीय कुलाधिपति द्वारा भेजे गए संदेश के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी प्रेरणा से विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां प्राप्त कर रहा है। समारोह के बाद नशा मुक्ति अभियान के तहत उपस्थित लोगों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई।
रामधुन की टीम में रमेश पाल, राज नारायण सिंह, जगदंबा मिश्र, सुनील सिंह और रविंद्र तिवारी थे। गांधी वाटिका में कुलपति, कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, सहायक कुलसचिव अमृतलाल अजीत सिंह दीपक सिंह श्रीमती बबीता सिंह, डॉ लक्ष्मी मौर्य समेत शिक्षक और कर्मचारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। समारोह में नयन साहू और प्रांशु शुक्ला ने भक्ति गीत से लोगों को भाव विभोर कर दिया।
इस अवसर पर प्रो.वंदना राय, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. मानस पांडेय, प्रो.अजय द्विवेदी, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. एके श्रीवास्तव, प्रो.रामनारायण, प्रो प्रदीप कुमार, प्रो देवराज सिंह, प्रो. संदीप सिंह, डॉ मनोज मिश्र, डा.राजकुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ.रसिकेश, डॉ.राकेश यादव, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ.अमरेंद्र सिंह, डॉ पीके कौशिक, श्याम श्रीवास्तव, हेमंत श्रीवास्तव, श्याम त्रिपाठी, समेत शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।