Monday, 27 January 2014

गणतंत्र दिवस



पूर्वांचल विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर
 झंडारोहण के पश्चात सम्बोधित करते प्रो डी डी दुबे 




Wednesday, 22 January 2014

कुलपति एवं कुलसचिव ने परिसर में पूर्वांचल मतदाता एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया


विश्वविद्यालय सिर्फ शिक्षा का मंदिर ही नहीं हैं वरन विद्यार्थिओं के व्यक्तिव विकास के साथ ही साथ उन्हें नागरिक हक़ दिलाने में  अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है.
                                                                                       --- प्रो पीयूष रंजन अग्रवाल 



Sunday, 19 January 2014

उदैना में रविवार को 25 वें बापू बाजार मेले का आयोजन


आदर्श देवकली बाबा स्मारक महाविद्यालय उदैना में रविवार को 25 वें बापू बाजार मेले का आयोजन किया गया। मेले में खरीदारों का रेला पहुंचा और लोगों ने अपने जरूरत के सामानों की जमकर खरीदारी की।बापू बाजार मेले का उद्घाटन राज्य संपर्क अधिकारी डा. सत्येन्द्र बहादुर ने फीता काटकर किया।

मेले में ऊनी व सूती कपडे़, कंबल, टोपी, पैंट, शर्ट, फ्राक, खिलौने, खाने-पीने के जरूरी सामान टोकन के माध्यम से 2 से 10 रुपये में गरीबों में बेचे गए। मेले में ग्रामीण अंचलों से हजारों की भीड़ पहुंची। बच्चे, बूढ़े, जवानों ने जरूरी सामान खरीदे।