Monday, 27 January 2014
Wednesday, 22 January 2014
Tuesday, 21 January 2014
Sunday, 19 January 2014
उदैना में रविवार को 25 वें बापू बाजार मेले का आयोजन
आदर्श देवकली बाबा स्मारक महाविद्यालय उदैना में रविवार को 25 वें बापू बाजार मेले का आयोजन किया गया। मेले में खरीदारों का रेला पहुंचा और लोगों ने अपने जरूरत के सामानों की जमकर खरीदारी की।बापू बाजार मेले का उद्घाटन राज्य संपर्क अधिकारी डा. सत्येन्द्र बहादुर ने फीता काटकर किया।
मेले में ऊनी व सूती कपडे़, कंबल, टोपी, पैंट, शर्ट, फ्राक, खिलौने, खाने-पीने के जरूरी सामान टोकन के माध्यम से 2 से 10 रुपये में गरीबों में बेचे गए। मेले में ग्रामीण अंचलों से हजारों की भीड़ पहुंची। बच्चे, बूढ़े, जवानों ने जरूरी सामान खरीदे।
Thursday, 2 January 2014
Wednesday, 1 January 2014
Subscribe to:
Posts (Atom)