कुलपति ने किया संकाय भवन का निरीक्षण
Saturday, 21 November 2020
सुरक्षा के साथ संचालित होंगी शैक्षणिक गतिविधियां - प्रो० मौर्य
Thursday, 12 November 2020
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं: प्रो. एच सी पुरोहित
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय के एच आर डी द्वारा दिनांक 12 नवम्बर 2020 को एक दिवसीय विशिष्ट व्याख्यान का ऑनलाइन आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के विषय वस्तु “फ्यूचर जॉब्स फॉर इंट्री लेवल मैनेजर्स : स्किल्ड एंड कॉम्पीटेंसी” पर दून विश्वविद्यालय, देहरादून के स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष प्रो. एच. सी. पुरोहित ने सम्बोधित किया |
प्रो. पुरोहित ने आने वाले भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्त्व को बताते हुए रोजगार सम्बंधित अन्य जरुरी कौशल व इसके विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की, साथ ही उन्होंने वर्तमान परिवेश को देखते हुए क्रिएविटी, इनोवेशन, ओरिजिनालिटी, नेत्तृव क्षमता, आदि गुणों की भविष्य में कार्यस्थल पर उपयोगिता पर सारगर्भित रूप से प्रकाश डाला | अपने व्याख्यान में उन्होंने छात्रों को सफल होने के लिए आशावादी व अध्यात्मिक के होने के लाभ भी बताये | इसी क्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए संकायाध्यक्ष प्रो. अविनाश डी. पाथर्डीकर ने कहा की रोजगार के संभावना व्यक्तित्व विकास के उन्नयन से संभव होगा । उन्होंने जोर देकर कहा कि आने वाले समय में एचआरडी विभाग इस तरह के कार्यक्रम देश के लब्ध प्रतिष्ठित विद्वानों के माध्यम से आयोजित करेगा |कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथियों का स्वागत श्री अनुपम कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो. अविनाश डी. पाथर्डीकर ने दिया | इस अवसर पर अवसर पर डॉ. रसिकेश, डॉ. कमलेश मौर्य, श्री अभिनव श्रीवास्तव, श्री अनुपम कुमार, अलका सिंह, श्री मनोज त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे |
Tuesday, 10 November 2020
ठेंगड़ीजी ने मजदूरों को संगठित किया: कुलपति
दत्तोपंत ठेंगड़ी विधिक सेवा एवं सहायता केंद्र का हुआ उद्घाटन
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान में दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर दत्तोपंत ठेंगड़ी विधिक सेवा एवं सहायता केंद्र का उद्घाटन समारोह कुलपति प्रो निर्मला एस. मौर्य ने किया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के जीवन एवं दर्शन के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी भारतीय मजदूर संघ के नेता थे और उन्होंने उस समय मजदूरों को संगठित करने के लिए एक नई विचारधारा का सूत्रपात किया, जब प्रथम विश्व युद्ध के बाद पूरी दुनिया में मजदूर आंदोलन को लेकर मार्क्सवादी विचारधारा अपने पैर फैला रही थी। कम्युनिस्ट जहां मालिक और मजदूर के बीच वर्ग संघर्ष देख रहे थे , वहीं दत्तोपंत ठेंगड़ी जी ने मालिक और मजदूर में सौहार्द और समन्वय स्थापित करते हुए मजदूरों के हक़ एवं हुकूक की लड़ाई खड़ी की।
वित्त अधिकारी एमके सिंह ने छात्रों को विधि के क्षेत्र में उच्च मानक स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। स्वागत भाषण डॉ अनुराग मिश्र ने एवं कार्यक्रम का संचालन डॉ वनिता सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान के निदेशक मंगला प्रसाद यादव ने किया । इस अवसर पर अतिथिगण प्रोफेसर राम नारायन, प्रो .अजय प्रताप सिंह, डॉ. मनीष गुप्ता, श्रीप्रकाश यादव, आशीष जायसवाल, प्रियंका सिंह, अभिषेक पाण्डेय और समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Thursday, 5 November 2020
सूर्य के समान होता है शिक्षकः प्रो. निर्मला एस. मौर्य
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर शिक्षक संघ की ओर से शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर के आर्यभट्ट सभागार में अवकाश प्राप्त शिक्षक सम्मान समारोह -2020 का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अवकाश प्राप्त 28 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।बतौर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि शिक्षक सूर्य के समान होता है, वह मन के अंधकार को दूर कर व्यक्ति का मार्गदर्शन करता है। उन्होंने समारोह में महिलाओं की उपस्थिति पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने में पुरुषों का विशेष योगदान रहा है। अधिकतर परिवार में पुरूषों का व्यवहार अब समय के साथ-साथ सकारात्मक हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं जमीन से जुड़े होने के कारण सहज, सरल हूं और सबका सम्मान करतीं हूं, पद आज है कल नहीं रहेगा लेकिन व्यक्ति के संबंध हमेशा जीवंत रहते हैं।
अध्यक्षता शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष राजीव प्रकाश सिंह ने करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है , आज हर राष्ट्र में तमाम क्षेत्रों में आगे होने कि होड़ लगी है लेकिन जिन राष्ट्रों में ऐसे कुशल शिक्षक होंगे वो राष्ट्र निश्चित ही आगे जाएगा ।विशिष्ट अतिथि डॉ. समर बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षक अपने संघ के आह्वान का सम्मान करें,तभी उनकी समस्याओं का समाधान होगा।
शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षकों की समारोह में अधिकतम संख्या से संघ को ऊर्जा मिलती है। साथ ही यह हमारी एकजुटता को भी प्रदर्शित करता है। समारोह का संचालन डा. पंकज सिंह और धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक संघ के महामंत्री डा. नीरज सिंह ने किया।समारोह में वित्त अधिकारी एमके सिंह, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह और शिक्षक नेता डा. दिनेश सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर डॉ. सरोज सिंह, प्रो. मानस पांडेय, प्रो. अविनाश पाथीर्डेकर, प्रो. अजय द्विवेदी, सहायक कुलसचिव अमृत लाल, अजीत कुमार सिंह, सुश्री बबिता, डा. आलोक सिंह, एनएसएस समन्वयक राकेश यादव, रोवर्स रेंजर के समन्वयक डा. जगदेव, डा. विजय तिवारी, डा. अनुराग मिश्रा,डा. गीता सिंह, डा. माया सिंह, डा. शीला मिश्रा, आदि लोग उपस्थित थे।
ये हैं सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षक
डा. देवेन्द्र नाथ सिंह जमनिया, डॉ ए. एन. सिंह मऊ, डॉ सुरेश सिंह मऊ, डॉ श्रीप्रकाश सिंह गाजीपुर , डॉ अंजलि मिश्रा गाजीपुर , डॉ ओन देव गौतम , डॉ नंदिता श्रीवास्तव गाजीपुर , डॉ दुर्गा प्रसाद अस्थाना आजमगढ़ , डॉ विजय बहादुर यादव राज कॉलेज , डॉ सत्य प्रकाश त्रिपाठी जमुहाई , डॉ रामचन्द्र यादव जौनपुर , , डॉ छत्रधारी यादव , डॉ मोतीलाल यादव जौनपुर , डॉ द्धात्रि सिंह सिंगरामऊ जौनपुर , डॉ विनोद कुमार सिंह पूर्व प्राचार्य टीडी कालेज जौनपुर , डॉ नागेश्वर सिंह मेहरावा , डॉ राजदेव यादव सादात , डॉ अब्दुल रशीद गांधी पीजी कॉलेज , डॉ श्याम वृक्ष मौर्य , डॉ अशोक सिंह , डॉ देव रूप तिवारी वर्दा , डॉ अनिल कुमार सिंह श्री गणेश राय पीजी कालेज , डॉ राकेश सिंह , डॉ जितेंद्र सिंह , डॉ कृष्णदेव सिंह चक्के , , डॉ प्रमोद कुमार सिंह , डॉ नारायण कुमार सिंह , डॉ हिमांशु सिंह।