ऊर्जा के क्षेत्र में शोध के लिए डीएसटी,भारत सरकार ने जारी किया पत्र
Saturday, 26 October 2024
पीयू को मिला 7.13 करोड़ का शोध अनुदान
Friday, 18 October 2024
भविष्य के लक्ष्यों के प्रति रहे समर्पित: प्रो अजय प्रताप सिंह
बीए के विद्यार्थियों ने फ्रेशर पार्टी कर नवागंतुकों किया स्वागत
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संकाय अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान संकाय के अनुप्रयुक्त मनोविज्ञान विभाग और जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के बी.ए. फाइनल वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए शुक्रवार को फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया । इस आयोजन का उद्देश्य नए विद्यार्थियों का स्वागत करना और उन्हें विश्वविद्यालय के माहौल से परिचित कराना था। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रो. अजय प्रताप सिंह ने उच्च शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और उन्हें अपने भविष्य के लक्ष्यों के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थी न केवल एक-दूसरे से घुलमिलते हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का भी विकास होता है।
डॉ सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य मेरीटोरियस छात्र बनने के साथ अपने ज्ञान से समाज को नई दिशा देना होना चाहिए, तभी हम अच्छे नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बन सकते हैं। डॉ दिग्विजय सिंह राठौर ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार और व्यवहार को भी प्राथमिकता देना चाहिए यही जीवन में आगे काम आता है। डॉ जान्हवी श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों के सफलता के मंत्र समझाएं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी सृजनशीलता पर ध्यान दें।
बीए फाइनल वर्ष के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें नृत्य, गायन और नाटक जैसी प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। इसके साथ ही, कुछ मजेदार खेल और प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें फ्रेशर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में फाइनल वर्ष के विद्यार्थियों ने नए विद्यार्थियों को मंच पर बुलाकर उनका स्वागत किया और उन्हें प्रोत्साहित किया कि वे अपने शैक्षणिक जीवन में बेहतर प्रदर्शन करें। संचालन सृष्टि विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉ अन्नू त्यागी, डॉ चंदन सिंह, डॉ मनोज पांडेय, डॉ सुरेंद्र यादव डॉक्टर अमित मिश्र, सुमित सिंह, श्वेता मौर्य, रजनीश गौतम, ईशिता, कृति, सौम्या, अनुराधा आदि उपस्थित थे।
Tuesday, 15 October 2024
देश के मुद्दों को समझने में मिलती है मददः प्रो. मानस पांडेय
यूथ पार्लियामेंट और क्विज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
समृद्धि साहू प्रथम, द्वितीय स्थान रहीं अंशिका यादव
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मंगलवार को फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्ट्डीज में बीकॉम के विद्यार्थियों द्वारा यूथ पार्लियामेंट तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या मे विद्यार्थियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के संरक्षक के रूप में विभागाध्यक्ष व्यावसायिक अर्थशास्त्र प्रो मानस पाण्डेय ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों में सार्वजनिक विकास होता है। उन्हें देश के सामाजिक मुद्दों को समझने में मदद मिलती है ।इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देश के विभिन्न सत्ताधारी एवं प्रतिपक्षी नेताओं के रूप में स्वयं को प्रस्तुत करते हुए बहस में प्रतिभाग किया । यहां कोई प्रधानमंत्री , कोई गृह मंत्री , कोई रक्षा मंत्री , कोई नेता , प्रतिपक्ष बना हुआ था । कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र प्रतिभागियों ने अपनी बातों को बड़ी मुख्यता से प्रस्तुत किया , ये मुद्दे देश की तत्कालीन परिस्थितियों में अत्यंत महत्वपूर्ण है। विद्यार्थियों ने जिन मुद्दों पर अपनी बाते रखीं थी सभी मुद्दे बहुत ही समसामयिक एवं ज्वलंत है। इसमें प्रमुख रूप में नई शिक्षा नीति का अनुपालन वर्तमान शिक्षा की स्थिति, महिला सशक्तिकरण, बेरोजगारी देश की वित्तीय स्थिति भारत सरकार का विभिन्न मुद्दों, देश की सुरक्षा आदि रहे। बीकाम आनर्स के डॉ. आशुतोष सिंह ने विद्यार्थियों के प्रतिभा की सराहना की। कार्यक्रम का आयोजन बीकॉम ऑनर्स तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के द्वारा किया गया। इसमें प्रमुख रूप से उमंग श्रीवास्तव, इशिता श्रीवास्तव, रजत अग्रहरि, कृतिका यादव , सैयद फिज़ा, इस्मत जेहरा, सृष्टि सेठ, मनाल सिद्धिकी, तसलीम फातिमा , संकल्प सोनी,पीयूष शाह इत्यादि शामिल थे। प्रतिभागियों में शांभवी राय, समृद्धि साहू, दिव्यांशु, सचिन इत्यादि विद्यार्थियों ने अपनी बातें रखी। कार्यक्रम के उपरांत पुरस्कारों का वितरण किया गया जिसमें प्रथम स्थान समृद्धि साहू बीकॉम सेकंड ईयर, द्वितीय स्थान अंशिका यादव, बीकॉम फर्स्ट ईयर एवं तृतीय स्थान शुभम मोदनवाल, बीकॉम फर्स्ट ईयर ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ राकेश उपाध्याय, डॉ रोहित पांडे आदि शिक्षक
Friday, 4 October 2024
व्यावसायिक सांख्यिकीय पुस्तक का कुलपति ने किया विमोचन
Thursday, 3 October 2024
पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत दिलाई गई शपथ
विद्यार्थियों को दिलाई गई सड़क सुरक्षा शपथ
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा दिनांक 02 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2024 के अंतर्गत गुरुवार को विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय, अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान संकाय, रज्जू भैया संस्थान, प्रबंध अध्ययन संकाय, फार्मेसी संस्थान, विधि संस्थान एवं इंजीनियरिंग संस्थान के छात्रों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई । शिक्षकों ने अपनी कक्षाओं को प्रारंभ करने से पहले सभी छात्रों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई. उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों को कड़ाई से पालन करने को कहा ।
विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि आज सड़कों पर लापरवाही से वाहन चलाने के कारण बहुत सी दुर्घटनाएं हो रही है. वाहन चलते समय अपने परिवार के बारे में जरुर सोचे । एक छोटी सी लापरवाही पुरे परिवार उजाड़ देती है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पाती ।
कुलसचिव महेंद्र कुमार ने युवाओं से अपील की कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें । सड़क सुरक्षा अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. श्याम कन्हैया ने कहा कि सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाने का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में जन जागरूकता के माध्यम से कमी लाना है । प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों में युवाओं की संख्या सबसे अधिक है इसलिए युवाओं को अधिक जागरूक एवं जिम्मेदार होने की आवश्यकता है जिससे भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जा सके । इस अवसर पर प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो देवराज सिंह, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. अजय प्रताप, प्रो. रजनीश भास्कर, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर डॉ. एस पी तिवारी, डॉ. आलोक दास, डॉ. नृपेंद्र सिंह, डॉ. वनिता सिंह, डॉ. सोनम झा, डॉ. शशिकांत यादव, डॉ. सोनी यादव, डॉ. प्रियंका जायसवाल, डॉ. संतोष यादव, लालबहादुर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवक एवं छात्र छात्राएं शपथ कार्यक्रम में उपस्थित रहें ।
Wednesday, 2 October 2024
विश्वविद्यालय में मनाई गई महात्मा गांधी की जयंती
-विश्वविद्यालय स्थापना दिवस पर कुलपति ने दी बधाई
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह समेत शिक्षकों तथा अधिकारियों ने गांधी वाटिका में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही कुलपति ने विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को बधाई दी। गौरतलब है कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की स्थापना 2 अक्टूबर 1987 को हुई थी।
स्थापना दिवस एवं गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो.वंदना सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के पथ पर चलकर हमें आजादी दिलाई थी। इस अवसर पर उन्होंने कवि प्रदीप की रचना दे दी हमे आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल,साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल को भी सुनाया। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि विनम्रता,सादगी,ईमानदारी और सरलता के वह पर्याय थे। जय जवान-जय किसान का नारा हमे हम सभी को प्रेरणा देता रहेगा।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़े इसके लिए सभी को एकजुट होकर निष्ठा के साथ कार्य करना होगा। विश्वविद्यालय के गैर शैक्षणिक कर्मी जगदंबा प्रसाद मिश्र,सुनील सिंह एवं साथियों ने रामधुन की प्रस्तुति की।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो.संदीप सिंह,प्रो.विक्रमदेव,प्रो. देवराज सिंह, प्रो. राजकुमार, प्रो.प्रमोद कुमार यादव,प्रो.राजेश शर्मा,प्रो.रजनीश भास्कर,प्रो.गिरिधर मिश्र,डॉ मनीष गुप्त, डॉ. रसिकेस,डॉ. मनीष प्रताप सिंह,डॉ. नृपेन्द्र सिंह,डॉ. परमेंद्र विक्रम सिंह,उप कुलसचिव अमृतलाल,अजीत प्रताप सिंह,दीपक कुमार सिंह, श्रीमती बबीता सिंह, डॉ. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य,डॉ. पीके कौशिक,हेमंत कुमार श्रीवास्तव,डॉ. इंद्रेश,राजेन्द्र सिंह समेत विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tuesday, 1 October 2024
गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो संदीप कुमार सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों को महात्मा गांधी के जीवन और सिद्धांतों के बारे में जानने का अवसर प्रदान करती है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर स्वतंत्र तिवारी द्वितीय स्थान पर विष्णु कुमार गुप्ता एवं तृतीय स्थान पर धनंजय चौहान रहे। प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विभागीय एक्स्ट्रा करिकुलर समिति के समन्वयक श्री सुबोध कुमार, सह समन्वयक श्री हिमांशु तिवारी व सदस्य श्री मो रेहान ने किया। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉ दीप प्रकाश सिंह, डॉ हेमंत कुमार सिंह, शशांक दुबे, अंकुश गौरव, नवीन चौरसिया, तकनीकी कर्मचारी श्री संतोष कुमार उपाध्याय, कृष्ण कुमार मिश्रा, छात्र प्रतिनिधि कृष्ण कुमार चौहान, दिव्यांशु सिंह, जयेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
अमृत सरोवर, विधि संस्थान में चलाया गया स्वच्छता अभियान
पीयू में 'स्वच्छता ही सेवा' के तहत की गई सफाई
जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन एवं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना परिसर इकाई द्वारा कुलपति प्रो. वंदना सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत मंगलवार को विधि संस्थान में विभागाध्यक्ष डॉ वनिता सिंह के निर्देशन में एवं अमृत सरोवर पर वृहद स्तर पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विशाल यादव ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता को अपनी आदत बनानी चाहिए । यह एक जिम्मेदारी है जो हम सभी को निभानी चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजय मौर्य एवं डॉ शशिकांत यादव ने स्वयंसेवकों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया और कहा कि हम लोगों की जिम्मेदारी है की समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास करना चाहिए। स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं और इसे एक जन-आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाएं।
इस अवसर पर स्वयंसेवक अभिषेक दुबे, अभिनव कीर्ति पांडेय, प्रमन चौरसिया, प्रभात तिवारी स्वयसेविका संस्कृति यादव, प्रियांशी मौर्या एवं समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहें।