जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध विभाग के बी.बी.ए. के छात्रों का औद्योगिक भ्रमण के तहत छात्रों को हरियाणा के मानेसर औद्योगिक इकाइयों का भ्रमण कराया गया ।
हरियाणा के मानेसर औद्योगिक सम्पदा में स्थित प्रेसिशन मेटल्स एंड प्रेफाब सलूशन्स में छात्रों को शीट मेंटल पार्ट्स का निर्माण प्रक्रिया के बारे में बताया गया l कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नुरुल होदा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुशल प्रबंधन नेतृत्व एवं अनुसाशन ही व्यवसाय संस्थानों की सफलता की कुंजी है l
गुणवत्ता के लिए आई.एस ओ .9001-2015 प्रमाणित कंपनी सी. एन. सी. लेज़र कट एवं प्रेस बेंडिंग वेल्डड तकनीक से प्री- इंजीनियर्स, ऑटोमोबाइल पार्ट्स,मेंटल बिल्डिंग,इंडस्ट्रियल शेड्स एवं माल गोदाम आदि का निर्माण करती है l श्री नुरुल होदा ने कहा कि जस्ट इन टाइम तकनीक, शून्य त्रुटि सहनशीलता एवं उच्च गुणवत्ता से ही ग्राहक को बेहतरीन उत्पाद से संतुष्ट किया जा सकता है l छात्रों को कंपनी का अनेक विभागों का दौरा कराया गया, जिसके बाद छात्रों ने अपना प्रोजेक्ट का प्रस्तुतीकरण किया । छात्रों द्वारा मैनेजमेंट सम्बंधित सवाल किया गया जिसका उत्तर व्यावहारिक उदाहरण देकर समझाया गया lव्यवसाय प्रबंध के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर मुराद अली ने अपने सन्देश में कहा कि ऐसे भ्रमण से व्यवसाय प्रबंध के विद्यार्थियों को अलग अलग उद्योगों का तुलनात्मक अनावरण करने में मदद मिलती है l समरीन तबस्सुम ने कंपनी के प्रबंध निदेशक नुरुल होदा को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया एवं डॉ. विकास कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया l
इसके बाद विद्यार्थियों को मानेसर स्थित फाइन कोट्स कंपनी का दौरा कराया गया, जहाँ उन्हें कंपनी के प्रबंधक के.के. मिश्रा ने मैटेलिक पेंटिंग का विभिन्न प्रक्रिया से अवगत कराया l