Thursday, 31 July 2025

पीयूकैट-2025 प्रवेश परीक्षाफल घोषित

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 18 व 19 जुलाई, 2025 को आयोजित की गई पीयूकैट-2025 प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने ऑनलाइन जारी किया.परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है. प्रो. मिथिलेश सिंह ने बताया कि शीघ्र ही वेबसाइट पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग की तिथियां जारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिन विषयों में प्रवेश परीक्षा नहीं हुई थी उन विषयों में सीधे प्रवेश की प्रक्रिया जारी है.परीक्षाफल जारी के  समय विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० विनोद कुमार सिंह, उप कुलसचिव अजीत प्रताप सिंह, पीयूकैट -2025 प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रो० रजनीश भास्कर, समन्वयक प्रो० मिथिलेश सिंह, परीक्षाफल तैयार करने के समिति के संयोजक प्रो० देवराज सिंह, सदस्यगण प्रो० संतोष कुमार एवं डॉ० अमरेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहे. 

Tuesday, 22 July 2025

लखनऊ में माननीय राज्यपाल ने कराया एमओयू

 इनफ्लिबनेट और पीयू का हुआ समझौता


निःशुल्क शोध पत्रिकाओं के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं , लाइब्रेरी होगी हाईटेक


वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं सूचना एवं पुस्तकालय नेटवर्क केंद्र के मध्य लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में कुलपति प्रोफ़ेसर वंदना सिंह ने समझौता ज्ञापन (एमओएयू) पर हस्ताक्षर किया। आने वाले समय में विश्वविद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी और शोधार्थी अंतरराष्ट्रीय शोध को बटन दबाते जान सकेंगे, वही दूसरी तरफ लाइब्रेरी भी हाई- टेक होगी।

कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि सूचना एवं पुस्तकालय नेटवर्क केंद्र के मध्य हुए समझौते से विश्वविद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों को बहुत लाभ होगा। यह अनुबंध शोधार्थियों को उनके विषय की सामग्रियों को उपलब्ध कराने में महती भूमिका अदा करेगा।

इस समझौते के अंतर्गत इंडकैट, लाइब्रेरी, ऑटोमेशन सॉफ्टवेयर, वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन,

शोधगंगा, शोध चक्र, इन्फेड की सुविधाएं मिलेंगी। इसके साथ ही इंडियन रिसर्च इनफार्मेशन नेटवर्क सिस्टम के माध्यम से विश्वविद्यालय के शिक्षकों की शोध प्रोफाइल तैयार की जाएगी, जिससे विश्वविद्यालय के अनुसंधान कार्यों का एकीकृत मूल्यांकन और प्रस्तुति संभव हो सकेगी।

उन्होंने बताया कि वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन के अंतर्गत गुणवत्ता वाले अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रों और जर्नल्स की नि:शुल्क सुविधा मिलेगी।

कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की पहल पर आज यह समझौता हुआ है उसके दूरगामी परिणाम होगा। समझौते के बाद प्राथमिकता पर इसकी गतिविधियों को संचालित किया जायेगा। शोध के क्षेत्र में यह समझौता मील का पत्थर साबित होगा।

अपर मुख्य सचिव, श्री राज्यपाल, डॉ. सुधीर एम. बोबडे, प्रो. देविका पी. माडल्ली, निदेशक, इनफ्लिबनेट सेंटर गांधीनगर, गुजरात डॉ. अभिषेक कुमार, सीनियर साइंटिस्ट, इनफ्लिबनेट, कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह, प्रो. राज कुमार, प्रो. गिरिधर मिश्र समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, कुलसचिव, पुस्तकालयाध्यक्ष और आई. क्यू. ए. सी के समन्वयक उपस्थित रहे।

Saturday, 19 July 2025

पीयू परिसर की प्रवेश परीक्षाएं सुचिता के साथ संपन्न


कैमरे की निगरानी में हुई परीक्षाएं, कुलसचिव ने किया निरीक्षण 

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए प्रथम चरण की प्रवेश परीक्षाएं उमानाथ इंजीनियरिंग संस्थान में सफलतापूर्वक शनिवार को सम्पन्न हुईं। परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गई।  

19 जुलाई को प्रथम पाली 9:00 बजे से 11:00 बजे बीएससी के सभी प्रोग्राम में, दूसरी पाली 12:00 से 2:00 के एमबीए, एमबीए के फाइनेंस एंड कंट्रोल, एचआरडी,  ई-कॉमर्स, बिजनेस इकोनॉमिक्स तथा तीसरी पाली 3:00 से 5:00 के बीच बीबीए, एलएलएम,  एमसीए,  इंटीग्रेटेड एमसीए, एमएससी के बायोटेक्नोलॉजी, बायो केमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।

परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के साथ-साथ कक्ष निरीक्षक एवं परीक्षा समिति के सदस्य लगातार कमरों का भौतिक निरीक्षण भी कर रहे थे। परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए प्रवेश द्वारों पर कड़ी जांच की गई। 19 जुलाई को कुल 1324 विद्यार्थियों ने परीक्षाएं दी। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर विनोद कुमार सिंह परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

परीक्षा संचालन समिति के सदस्य प्रो. मनोज मिश्र,  प्रो. प्रमोद यादव, प्रो. राजकुमार, प्रो रजनीश भास्कर,  प्रो. मिथिलेश सिंह,  डॉ रसिकेश, अशोक कुमार यादव समूचे समय सक्रिय रूप से परीक्षा प्रक्रिया को संचालित करने में लगे रहे।


Wednesday, 16 July 2025

पीयू के प्रभात उपाध्याय का भारतीय सूचना सेवा में चयन

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के शोधार्थी है प्रभात


वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जनसंचार विभाग के शोधार्थी प्रभात कुमार उपाध्याय के भारतीय सूचना सेवा में चयन पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह समेत विभाग के शिक्षकों ने बधाई दी है। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
जनपद के बख्शा विकास खंड स्थित दरियावगंज गांव के मूल निवासी प्रभात कुमार उपाध्याय ने अपनी प्रतिभा और परिश्रम के बल पर एक नया कीर्तिमान रचते हुए संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली की प्रतिष्ठित भारतीय सूचना सेवा (IIS) में चयनित होकर   परिवार, क्षेत्र, तथा पूर्वांचल का नाम रोशन किया है।
प्रभात उपाध्याय ने इंडियन एक्सप्रेस, एनडीटीवी, न्यूज़ 18, प्रसार भारती जैसे देश के अग्रणी मीडिया संस्थानों में अपनी सेवा से  विशिष्ट पहचान बनाई है।
प्रभात उपाध्याय ने  संकायाध्यक्ष प्रो. मनोज मिश्र के निर्देशन में अपनी शोध यात्रा को सार्थक दिशा दी।
कुलसचिव डॉ.विनोद कुमार सिंह, प्रो. मनोज मिश्र, डॉ. सुनील कुमार, डॉ  दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. चंदन सिंह एवं पंकज सिंह ने इस उपलब्धि पर  प्रभात को बधाई दी है।

Tuesday, 15 July 2025

पीयू में कड़े सुरक्षा के बीच संपन्न हुई पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मंगलवार को 49 विषयों में शोध के लिए पीएच.डी.  प्रवेश परीक्षा  हुई। प्रवेश परीक्षा के लिए परिसर में 8 केंद्र बनाए गए थे जिसमें प्रथम पाली में  एवं  द्वितीय पाली में 2711 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने अधिकारियों के साथ परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। विश्वविद्यालय में  कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच  प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई ।

प्रवेश परीक्षा की  सीसीटीवी से मॉनिटरिंग की गई। प्रत्येक केंद्र पर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर पारदर्शी एवं निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित की गई। प्रथम पाली में शोध प्रविधि एवं द्वितीय पाली में सम्बंधित विषय की परीक्षा थी।
कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इंजीनियरिंग संस्थान ब्लॉक ए एवं ब्लॉक 2, फार्मेसी संस्थान, प्रबंधन अध्ययन संस्थान, प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया संस्थान, संकाय भवन, केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र एवं दत्तोपंत ठेंगड़ी  विधि संस्थान में प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए थे। सम्पूर्ण प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक सुचिता के साथ संपन्न हुई है। पहली पाली में  प्रातः 10.30 बजे से 12.30 बजे तक तथा दूसरी पाली में 2.00 से 4.00 बजे के मध्य परीक्षा हुई। परीक्षा के सफल आयोजन में प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो.गिरिधर मिश्र, उप कुलसचिव अजीत सिंह, बबीता सिंह, प्रो. अजय प्रताप सिंह,प्रो. मनोज मिश्रा, प्रो. अजय द्विवेदी,  प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. मिथिलेश सिंह, प्रो. रवि प्रकाश, प्रो. राजकुमार, प्रो. संतोष कुमार, डॉ. धीरेंद्र कुमार चौधरी समेत अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी सम्मिलित रहे।

Monday, 14 July 2025

समाज और राष्ट्र को समर्पित था रज्जू भैया का सम्पूर्ण जीवन: प्रो. वन्दना सिंह

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मनाई गई रज्जू भैया की पुण्यतिथि


वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान द्वारा उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि रज्जू भैया अपने सादगीपूर्ण जीवन, त्याग और राष्ट्र के प्रति निष्ठा के लिए सदैव स्मरणीय रहेंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने रज्जू भैया की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।
संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि प्रो. राजेंद्र सिंह को उनकी सरलता, सहजता और आत्मीयता के कारण सभी लोग 'रज्जू भैया' के नाम से जानते थे। उन्होंने उनके जीवन और कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
उल्लेखनीय है कि रज्जू भैया की स्मृति में  प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान   वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विश्वविद्यालय में  स्थापित किया गया था।
 इस अवसर पर विश्वविद्यालय के  प्रो. देवराज सिंह, प्रो मनोज मिश्र, प्रो. मिथिलेश सिंह, प्रो. गिरधर मिश्र, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ मनीष गुप्ता, डॉ. नितेश जायसवाल, डॉ. मिथिलेश यादव, डॉ. नीरज अवस्थी, डॉ. श्याम कन्हैया, डॉ. शशिकांत, डॉ. आलोक वर्मा, डॉ. आशीष वर्मा, डॉ. दिनेश वर्मा, डॉ. सुजीत चौरसिया, डॉ. रामांशु, डॉ. दीपक मौर्य,  संदीप वर्मा, सौरभ सिंह सहित अनेक शिक्षक, शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे