Thursday, 14 March 2013

'प्रो. वीरभद्र मिश्र का देहांत विश्वविद्यालय के लिए दुखद ''

भारतीय संस्कृति के सजग प्रहरी प्रख्यात पर्यावरणविद् प्रो. वीरभद्र मिश्र के निधन पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुंदर लाल ने गहरा दुख व्यक्त किया है।विश्वविद्यालय परिसर में  श्रधांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रो. वीरभद्र मिश्र का देहांत विश्वविद्यालय के लिए एक दुखद समाचार हैं।मिश्र जी के पर्यावरण एवं गंगा के निर्मलीकरण के लिए किये गए संघर्षों के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने लिए विश्वविद्यालय ने उन्हें ११ वे दीक्षांत समारोह में डीएससी की उपाधि से नवाजा था और इस तरीके से वह विश्वविद्यालय परिवार से जुड़ गए थे।ऐसे लोकप्रिय समाज के प्रति समर्पित व्यक्ति का अवसान अत्यत दुखद है।उन्होंने समूचे विश्वविद्यालय परिवार की तरफ से उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार के लिए गहरी संवेदना व्यक्त की।

No comments:

Post a Comment