Friday, 28 March 2014
Thursday, 27 March 2014
Wednesday, 26 March 2014
Friday, 21 March 2014
विश्वविद्यालय में लगा दो दिवसीय पुस्तक मेला
आज की पीढ़ी में ज्ञान की वृद्धि हुई है लेकिन विवेक की कमी हो गई है. पढाई के दबाव में सामाजिक सरोकार में कमी आई है जिसके कारण पारिवारिक जीवन भी बिखरा है.
Thursday, 20 March 2014
Saturday, 1 March 2014
सम्मानित हुए कुलपति आचार्य पीयूष रंजन अग्रवाल
![]() |
कुलपति आचार्य पीयूष रंजन को अभिनन्दन पत्र समर्पित करते विद्वत गण |
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य पीयूष रंजन अग्रवाल को ईश्वर सरन महाविद्यालय,इलाहाबादविश्वविद्यालय ,इलाहाबाद परिवार नें विद्या जगत की अन्यतम विभूति एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि का विद्वान मानते हुए आज अपने परिसर में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के दौरान सम्मानित किया एवं अभिनन्दन पत्र समर्पित किया। प्रोफ़ेसर पीयूष रंजन अग्रवाल को "राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका " विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था।
इस अभिनन्दन पत्र में अखिल भारतीय प्रबंधन संघ द्वारा पूर्व में सर्वोत्तम शिक्षक सम्मान से नवाज़े गए आचार्य पीयूष रंजन अग्रवाल को उनके सुदीर्घ जीवन तथा समाज ,राष्ट्र एवं शिक्षा जगत की रचनात्मक प्रगति एवं अभिवृद्धि की दिशा में आपके सतत सफल समर्पण की शुभकामनायें प्रस्तुत की गयी है।
Subscribe to:
Posts (Atom)